मुंबई के सिल्वर थिएटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची
मुंबई के सिल्वर थ्रियेटर में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकल टीमें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने लगी. मौके पर पहुंची 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में सिल्वर थिएटर में आग लग गई. आग ने इतना भयानक और खतरनाक रूप ले लिया कि उसकी भयंकर लपटें आसमान की ओर जाती हुई दिखाई दीं. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी-अपनी जान को बचाने के लिए बाहर निकलने लगे. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बड़ी सक्रियता से काम किया और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
खबर अपडेट हो रही है….