दारोगा जी चोरी हो गई…, रिटायर SI के घर से चोरों ने कार समेत उड़ाए 20 लाख का माल

दारोगा जी चोरी हो गई…, रिटायर SI के घर से चोरों ने कार समेत उड़ाए 20 लाख का माल

मुजफ्फरपुर में एक रिटायर्ड दरोगा के घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली है. चोरों ने एक कार और जेवर के साथ कुछ नगदी चुराई थी. वारदात के वक्त दरोगा अपने बेटे से मिलने के लिए दिल्ली गए हुए थे.

बिहार में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि इनसे पुलिस वाले के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां मुजफ्फरपुर में चोरों ने शुक्रवार की रात एक रिटायर्ड दरोगा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार की सुबह जानकारी होने पर रिटायर्ड दरोगा ने कांटी थाना पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ रपट दर्ज कराई है. साइन बृजलाल गांव के रहने वाले दरोगा रामबाबू ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दी है.

बताया कि चोरों ने उनके घर के मेन गेट का ताला काटकर वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर उनके घर से आभूषण, नकदी और घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर ले गए हैं. दरोगा ने चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई है. रिटायर्ड दरोगा रामबाबू ठाकुर के मुताबिक उनका बेटा दिल्ली में रहता है और वह अपने बेटे से मिलने के लिए ही गए थे. शनिवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है.

खेत में पड़ा मिला टूटा हुआ ट्रंक

वह तत्काल वापस लौटे और घर की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए घर के सामने वाले खेत से एक टूटा हुआ ट्रंक, सूटकेस और कुछ कपड़े आदि बरामद किए हैं. चोरों ने दो मोबाइल भी चुराया था, लेकिन पकड़े जाने की डर से वह मोबाइल फोन भी वहीं फेंककर भाग गए. कांटी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम यादव के मुताबिक चोर शातिर हैं. उन्हें पता है कि चोरी का मोबाइल ले जाने पर वह पकड़े जा सकते हैं.

पकड़े जाने के डर से फेंक दिया मोबाइल फोन

इसलिए चोरों ने मोबाइल और अन्य सामान फेंक दिया. यह सारा सामान खेत और लीची के बाग से बरामद हुआ है. हालांकि अभी तक कार का कोई सुराग नहीं मिला है. इसके अलावा घर से चोरी हुई अन्य संपत्तियों की भी तलाश कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक संदेह के आधार पर पुलिस ने इलाके में दबिश तेज कर दी है. आशंका है कि इस वारदात का भेदिया कोई आसपास का ही आदमी है. फिलहाल पुलिस मामले की हर संभावित एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.