क्या अजीत पवार से गठबंधन करेंगे प्रकाश अंबेडकर? NCP के इस नेता ने की वकालत

क्या अजीत पवार से गठबंधन करेंगे प्रकाश अंबेडकर? NCP के इस नेता ने की वकालत

एनसीपी नेता ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर अगर अजीत पवार से हाथ मिलाते हैं तो महाराष्ट्र में चीजें अलग होंगी. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ सकता है.

महाराष्ट्र की सियासत में कब क्या हो जाएगा, यह कह पाना बड़ा ही मुश्किल है. महाअघाड़ी और महायुति के नेता कब किस तरफ पलटी मार दे कोई नहीं जानता. इन नेताओं के बयान हमेशा संदेह पैदा करती है. इस बीच अजित पवार गुट के नेता अमोल मिटकारी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दलित नेता प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन की वकालत की है.

उन्होंने कहा कि एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मुझे लगता है कि अगर प्रकाश अंबेडकर अजित पवार से हाथ मिलाते हैं तो महाराष्ट्र में चीजें अलग होंगी. यह मेरी निजी राय है. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ सकता है. मिटकारी ने कहा कि महायुति के नेताओं को एनसीपी नेताओं के कद को कम नहीं आंकना चाहिए.

मिटकारी के बयान पर क्या बोली वीबीए?

मिटकारी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब महायुति गठबंधन में अजित पवार को शामिल करने को लेकर आरएसएस और शिवसेना में असहमति के स्वर उभरे हैं. महायुति गठबंधन में अजीत पवार की एनसीपी, बीजेपी, एकनाथ की शिवसेना शामिल हैं. मिटकारी के बयान पर वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) की महाराष्ट्र इकाई की प्रमुख रेखा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी से तब तक हाथ मिलाने के बारे में सोच नहीं सकती, जब तक वह बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है. लोकसभा चुनाव से पहले वीबीए और महाअघाड़ी (कांग्रेस, NCPSP, SHUBT) के बीच गठबंधन की बातचीत विफल हो गई थी.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. महाअघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है. शरद पवार का कहना है कि वह करीब 100 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. शिवसेना-यूबीटी उनके इस बयान से सहमत नहीं है. लोकसभा चुनाव में महाअघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

लोकसभा की 48 सीटों में से 30 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें कांग्रेस को सबसे ज्यादा 13, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 9, और शरद पवार की एनसीपी को 8 सीटें मिली हैं. उधर, एनडीए को बड़ा झटका लगा. उसने 17 सीटों (BJP-9, शिंदे की शिवसेना 7, अजीत की एनसीपी 1) पर जीत दर्ज की. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई.