बिना पास के कनॉट प्लेस में नहीं मिलेगी एंट्री, न्यू ईयर को लेकर दिल्ली पुलिस की गाइडलाइन

बिना पास के कनॉट प्लेस में नहीं मिलेगी एंट्री, न्यू ईयर को लेकर दिल्ली पुलिस की गाइडलाइन

कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें शाम 7 बजे से डायवर्ट की जाएंगी. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट का वैलिड पास या टिकट होने पर ही कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी.

न्यू ईयर की शुरुआत होने में बस कुछ घंटों का ही वक्त बचा हुआ है. ऐसे में देश के सभी कोनों में लोग पार्टी करके नए साल का वेलकम करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में मंगलवार रात नए साल का जश्न मनाया जाएगा. दिल्ली के कनॉट प्लेस में सबसे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में पुलिस ने 31 दिसंबर रात 8 बजे से लेकर न्यू ईयर की पार्टियां खत्म होने तक के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों की तादाद को देखते हुए पुलिस की तरफ से कई इंतजाम किए गए हैं.

विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब्स, मॉल में भारी भीड़ जमा होने की उम्मीद है. इसके अलावा मंदिरों समेत धार्मिक जगहों पर भी अच्छी तादाद में लोग पहुंच सकते हैं. ऐसे में इस दौरान कनॉट प्लेस जाने वाले रास्तों को रात 8 बजे से देर रात तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई है.

बिना पास के नहीं मिलेगी एंट्री

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कनॉट प्लेस में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास होटल, रेस्तरां या बार आदि की बुकिंग होगी. इसके अलावा कनॉट प्लेस में लोगों या अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैदल पेट्रोलिंग पार्टियों की कड़ी निगरानी रहेगी. होटल और रेस्टोरेंट का वैलिड पास या टिकट होने पर ही कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी.

कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें शाम 7 बजे से डायवर्ट की जाएंगी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्री बाहर नहीं निकल सकेंगे. कनॉट प्लेस के अलावा खान मार्केट, इंडिया गेट, सी हेक्सागन, कर्तव्य पथ, पांच सितारा होटल जैसे ललित, इंपीरियल, पार्क, रोयल प्लाजा, शंग्री-ला, ली-मेरिडियन, ताज महल, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्या पर विशेष सुरक्षा इंतजाम रहेंगे.

आगे जाने की नहीं होगी अनुमति

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोले मार्केट, GPO, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी.