दिसंबर में सबसे ज्यादा साफ रही दिल्ली की हवा, जानें साल के आखिरी दिन कितना है AQI?
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली की हवा में सुधार भी देखने को मिला है. आज साल का आखिरी दिन है और आज दिल्ली में 245 AQI है, जो खराब श्रेणी में है, लेकिन ये और दिन के मुकाबले काफी बेहतर है. दिसंबर इस साल का ऐसा महीना रहा, जब दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा साफ रही.
दिल्ली में हुई बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई. दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही दिल्ली की हवा में भी सुधार हुआ है, जहां प्रदूषण कम हुआ है. हालांकि कुछ इलाकों का AQI अभी भी 300 के पार है लेकिन ज्यादातर जगहों पर प्रदूषण कम है. इसकी वजह दिल्ली में हुई बारिश मानी जा रही है, जिसके बाद से ही दिल्ली की हवा में सुधार हुआ.
आज साल 2024 का आखिरी दिन है. पिछले कई सालों में इस बार दिसंबर में दिल्ली की हवा ठीक रही है. पूरे साल जहां दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हुआ. वहीं दिसंबर की शुरुआत के बाद से ही दिल्ली की हवा में काफी सुधार रहा है. हालांकि आधे दिसंबर से हवा की धीमी गति की वजह से कुछ दिनों तक AQI 400 के पार रहा. हाल ही में हुई बारिश के बाद फिर से हवा में सुधार हुआ और AQI 250 से भी नीचे पहुंच गया. यहां तक की कुछ इलाके तो ऐसे भी हैं, जहां पर AQI 150 से भी कम है.
दिसंबर रहा सबसे साफ महीना
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक इस बार दिसंबर महीना दिल्ली के लिए अब तक का सबसे स्वच्छ महीना रहा. जहां इस महीने का सबसे कम एक्यूआई 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया. ये दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था. वहीं 19 दिसंबर वह दिन रहा, जब इस महीने का सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया.
31 दिसंबर को दिल्ली का AQI
- 2024- 245
- 2023- 382
- 2022- 349
- 2021- 321
- 2020- 347
- 2019- 387
- 2018- 420
- 2017- 398
- 2016- 372
300 से नीचे पहुंचा AQI
दिल्ली के तीन इलाकों का AQI अभी भी 300 के पार है. इनमें जहांगीरपुरी का AQI- 301, नेहरू नगर का AQI- 324 और विवेक विहार का AQI- 307 दर्ज किया गया है. वहीं ज्यादा इलाकों का AQI 200 के पार है.अलीपुर में AQI- 250, आनंद विहार में AQI- 465, अशोक विहार में AQI- 253, बवाना में AQI- 279, मथुरा रोड़ में AQI- 219, कर्णी सिंह में AQI- 259, द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 246, जवाहरलाल नेहरू में AQI- 237, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में AQI- 281 है.
इसके साथ ही मंदिर मार्ग में AQI- 258, मुंडका में AQI- 285, नरेला में AQI- 218, नेहरू नगर में AQI- 461, ओखला फेज-2 में AQI- 277, प्रतापगढ़ में AQI- 286, पंजाबी बाग में AQI- 264, पूसा में AQI- 255, RK पुरम में AQI- 276, रोहिणी में AQI- 266, सीरीफोर्ट में AQI-294, वजीरपुर में AQI- 291 है.
यहां AQI 200 से भी कम
वहीं जहां पर 200 से भी कम AQI है. उनमें बुराड़ी क्रॉसिंग, जहां AQI- 193, चांदनी चौक में AQI- 134, DTU में AQI- 194, IGI एयरपोर्ट में AQI- 152, दिलशाद गार्डन में AQI- 115, लोधी रोड़ में AQI- 198, नजफगढ़ में AQI- 131, NSIT द्वारका में AQI- 121, ITO में AQI- 141, शादीपुर में AQI- 171, सोनिया विहार में AQI- 170 है. नए साल पर भी दिल्ली में AQI 200 से 300 के बीच ही रहने वाला है.