पश्चिम बंगालः BJP के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर बम से हमला, कई राउंड फायरिंग, घायल
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह के घर पर हमला किया गया है. साल 2021 में सितंबर में तत्कालीन बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम फेंककर हमला किया गया था.
पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों के राजनेताओं के घरों पर हमलों का सिलसिला बंद होता नहीं दिख रहा है. बैरकपुर के पूर्व लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर गोलीबारी की गई है और बम से भी हमला किया गया है. उनके घर पर पहले भी हमले होते रहे हैं. साल 2021 में सितंबर में अर्जुन सिंह के घर पर कम से कम 2 बार हमले किए गए थे.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर पर आज शुक्रवार कई लोगों हमला कर दिया. हमले में अर्जुन सिंह घायल भी हो गए. यह हमला तब किया गया जब अर्जुन सिंह अपने आवास के सामने खड़े थे तभी अचानक स्थानीय तृणमूल नेता नमित सिंह और उनकी पार्टी के नेताओं ने उन पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी भी की.
स्थानीय पार्षद के बेटे पर लगाया आरोप
हमले को लेकर अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “आज सुबह जब सभी नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे, तब NIA केस में आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता स्थानीय पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में तथा स्थानीय पुलिस की निगरानी में कई जिहादियों और गुंडों ने मेरे कार्यालय सह निवास मजदूर भवन पर हमला कर दिया.”
This morning, when everyone was busy in Puja for Navratri, several jehadis and goons under the protection of Namit Singh, an accused in the NIA cases and son of the local @AITCofficial Councillor and supervision of the local police attacked my office-cum-residence Mazdoor Bhawan. pic.twitter.com/mN1PoCvXaN
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 4, 2024
उन्होंने आगे कहा, “स्थानीय पुलिस हमले के दौरान मूकदर्शक बनी रही, जबकि गुंडे पुलिस के सामने खुलेआम हथियार लहरा रहे थे. इन गुंडों ने करीब 15 बम फेंके, एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलाईं. पश्चिम बंगाल की पुलिस तृणमूल कांग्रेस के आगे कठपुतली बन गई है. यह बेहद शर्मनाक है!
सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस पर साधा निशाना
पूर्व सांसद के घर पर हुए हमले की राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आलोचना की. उन्होंने कहा, “आज सुबह, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ गुंडों और समाज विरोधी लोगों ने उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने देसी बम भी फेंके.”
This morning, prominent goons & renowned anti socials associated with the ruling Trinamool Congress Party attacked the home of senior BJP Leader & Former MP; Shri Arjun Singh, in Bhatpara; North 24 Parganas district. They even hurled crude bombs. As usual the Police played the pic.twitter.com/8699buiARh
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) October 4, 2024
पुलिस पर निशाना साधते हुए अधिकारी ने कहा, “हमेशा की तरह पुलिस इस बार भी मूकदर्शक बनी रही और अपराधियों को रोकने के लिए कुछ खास नहीं किया. वीडियो फुटेज अपराधियों की पहचान करने और उन्हें इस जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त है. मुझे उम्मीद है कि बंगाल पुलिस के डीजीपी इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कम से कम इन विजुअल का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे.
पहले भी अर्जुन सिंह के घर हुए हमले
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह के घर पर हमला किया गया है. साल 2021 में सितंबर में तत्कालीन बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम फेंककर हमला किया गया था. इस हमले से एक हफ्ते पहले भी उनके घर पर बम से हमला किया गया था. हालांकि देसी बम से हुए इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था.