चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में न चलें दारू वाले गाने! नोटिस जारी

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में न चलें दारू वाले गाने! नोटिस जारी

पंडितराव ने कहा है कि पगड़ी पहनकर शराब को बढ़ावा देने वाले गाने गाना पगड़ी का सबसे बड़ा अपमान है. दिलजीत दोसांझ को पगड़ी पहनकर घटिया गाने नहीं गाने चाहिए. पंडितराव ने कहा कि वह पगड़ी के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं.

चंडीगढ़ के सहायक प्रोफेसर की शिकायत पर पंजाब सरकार के महिला एवं बाल विभाग के उपनिदेशक पंडितराव धरनेवर ने डीसी लुधियाना से दिलजीत दोसांझ को पटियाला पेग, 5 तारा थीके और केस (जीब विचो फीम लबिया) जैसे गाने गाने की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि इन गानों को तोड़-मरोड़कर भी गाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

इससे पहले भी गायक दिलजीत दोसांझ को अलग-अलग आयोगों ने पटियाला पेग, 5 तारा थीके और केस गाने को टेढ़े-मेढ़े शब्दों में भी न गाने के लिए चेतावनी दी थी लेकिन दिलजीत दोसांझ ने सलाह का पालन नहीं किया.

हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

पंडितराव ने कहा कि अगर दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में इन गानों को टेढ़े-मेढ़े शब्दों में भी गाया तो वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा है कि पगड़ी पहनकर शराब को बढ़ावा देने वाले गाने गाना पगड़ी का सबसे बड़ा अपमान है. दिलजीत दोसांझ को पगड़ी पहनकर घटिया गाने नहीं गाने चाहिए. पंडितराव ने कहा कि वह पगड़ी के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं.

खबर अपडेट हो रही है…