जम्मू के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरने से एक की मौत, 16 घायल

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू के मांडा में सड़क दुर्घटना दुखद है. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उस ड्राइवर के परिवार के साथ हैं, जिसने अपनी जान गंवा दी. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है.
माता वैष्णो देवी मंदिर से लौट रही एक बस के शनिवार शाम सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बस दिल्ली जा रही थी और जम्मू बस स्टैंड से करीब आठ किलोमीटर दूर मांडा के पास यह दुर्घटना हुई.
उन्होंने कहा कि एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई, जिसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने कहा कि 17 लोगों को बचाया गया और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया.
#WATCH | Jammu & Kashmir | A bus carrying pilgrims from Katra to Delhi falls in a gorge near the Manda area. Rescue operation is underway. More details awaited pic.twitter.com/LXLBO3MG1F
— ANI (@ANI) February 22, 2025
बारिश की वजह से बस पलटी
इससे पहले सांबा जिले के राजपुरा तहसील के चक दुल्मा गांव में शुक्रवार सुबह स्कूल बस पलट गई थी. हादसे के समय बस में छह छात्र सवार थे. हालांकि इस हादसे में दो छात्रों को मामूली चोटें आई थीं. बता दें कि प्राइवेट स्कूल की ये बस चक दुल्मा से राजपुरा की ओर आ रही थी. बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी. इस दौरान बस चालक ने एक गाड़ी को साइड देने की कोशिश की, जिसकी वजह तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि, कटरा से तीर्थयात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी हूं. इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. शुक्र है, सभी घायल यात्री स्थिर हैं और चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव टीमों और अधिकारियों को उनके त्वरित और सराहनीय प्रयासों के लिए आभारी हूं. मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.
Office of J&K CM Omar Abdullah tweets, “Deeply saddened by the bus accident at Manda, carrying pilgrims from Katra to Delhi. My heartfelt condolences to the family of the driver who lost his life in this tragic incident. Thankfully, all injured passengers are stable and receiving pic.twitter.com/2AXDnbF6XT
— ANI (@ANI) February 22, 2025
तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश
वहीं एलजी मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि, जम्मू के मांडा में सड़क दुर्घटना दुखद है. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उस ड्राइवर के परिवार के साथ हैं, जिसने अपनी जान गंवा दी. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है.
Office of J&K LG Manoj Sinha tweets, “The road accident at Manda in Jammu is saddening. In this hour of grief, my thoughts are with the family of the driver who lost his life. I hope that the injured recover at the earliest. I have directed the senior officials to extend all pic.twitter.com/5re2I5ZDPF
— ANI (@ANI) February 22, 2025
दो छात्रों को मामूली चोटें आईं
इस बस में दूसरी व तीसरी क्लास के बच्चे ही सवार थे. जैसे ही बस पलटने की सूचना अभिभावकों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई. वह घटना स्थल पर पहुंचे और छात्रों को जांच के लिए घगवाल के ट्रामा अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्रों को घर भेज दिया. इस हादसे में दो छात्रों को मामूली चोटें आई थीं.