लॉन्च हुआ Oppo Find N2 Flip, इतनी है पहले फ्लिप फोन की कीमत, Samsung को देगा टक्कर

लॉन्च हुआ Oppo Find N2 Flip, इतनी है पहले फ्लिप फोन की कीमत, Samsung को देगा टक्कर

लंबे समय से लोगों को ओप्पो के फ्लिप फोन का इंतजार था. बुधवार को कंपनी ने लंदन में Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी. जानें इसके बारे में सबकुछ

Oppo Find N2 Flip Launched: देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों में से एक Oppo ने बुधवार को अपने पहले फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी. इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो इस सेगमेंट में Samsung के फ्लिप फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

Oppo Find N2 Flip देखने में काफी शानदार फोन है. इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे काफी हैंडी बनाता है. इस वजह से इसके लड़कियों और बिजनेसमैन के बीच खासे पॉपुलर होने की उम्मीद है.

Oppo Find N2 Flip के फीचर्स

यहां आप कंपनी के अलग-अलग फीचर्स के बारे में जान सकते हैं.

  • Display: Oppo Find N2 Flip में कंपनी ने 6.8 इंच की E6 फोल्डिंग एएमओएलईडी स्क्रीन दी है. जबकि इसका कवर डिस्प्ले 3.26 इंच का है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.45 mm है, यानी इसका डिजाइन काफी स्लीक है.
  • Camera: ओप्पो ने अपने Oppo Find N2 Flip में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. ये Sony IMX 890 सेंसर के साथ आता है. इसे कंपनी ने Hasselblad के साथ डेवलप किया है. जबकि 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस. इसी के साथ फोन में आपको 32 मेगापिक्सलक का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
  • Performance: Oppo Find N2 Flip में कंपनी ने मीडियाटेक डाईमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया है. इसमें 16 जीबी रैम है. जबकि इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 13 के साथ आता है. वहीं ये 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी वाला फोन है.
  • Battery: ओप्पो के Oppo Find N2 Flip में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी. वहीं ये 44 वाट के वूश फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ आएगा.
  • Foldable Feature: Oppo Find N2 Flip में कंपनी ने New Generation Flexion Hinge दिया है. इसकी वजह से यूजर को कई अलग-अलग लेवल पर स्क्रीन को होल्ड और फोल्ड करने की सुविधा मिलती है. Oppo का दावा है कि इस फोन को कम से कम 4 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है. वहीं इसका कस्टम हिंज यूजर्स को फोन के शेप के मुताबिक स्क्रीन को इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है.

जानें इसकी कीमत और खरीद

कंपनी ने Oppo Find N2 Flip को 849 पौंड की कीमत पर लॉन्च किया है. भारत में इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल को करीब 80,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा. जबकि इसका 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का टॉप मॉडल 90,000 रुपये का होगा. भारत में इसे एक्सक्लूसिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है.