ChatGPT में मिलेगा अब ये तूफानी फीचर, धड़ाधड़ मिलेगा हर जवाब

ChatGPT में मिलेगा अब ये तूफानी फीचर, धड़ाधड़ मिलेगा हर जवाब

OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Plus सर्विस में Turbo Mode चालू किया है. इससे यूजर्स को पहले से बेहत स्पीड मिलेगी. फिलहाल लेटेस्ट मोड अल्फा फेज में है और इसे प्लस यूजर्स के लिए जल्द जारी किया जाएगा.

OpenAI ने हाल ही में अमेरिका में ChatGPT Plus सर्विस को लॉन्च किया है. चैटजीपीटी चैटबॉट के पेड वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 20 डॉलर (करीब 1,600 रुपए) का मंथली चार्ज देना होगा. फ्री वर्जन के लिए मुकाबले प्लस वर्जन में यूजर्स को ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं पेड सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को तेजी से रिस्पॉन्स मिलता है और जो भी नए फीचर्स आएंगे पेड यूजर्स उनका सबसे पहले इस्तेमाल कर पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने प्लस सर्विस के लिए एक नया मोड- Turbo Mode चालू किया है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी आप आगे पढ़ सकती हैं.

OpenAI द्वारा इनेबल किए गए टर्बो मोड से प्लस मेंबर्स को और भी ज्यादा फास्ट स्पीड मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि टर्बो मोड अल्फा फेज में है और जल्द ही ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए यह फीचर जारी किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा प्लस यूजर्स के लिए यह मोड खुद ही डिफॉल्ट के तौर पर एक्टिवेटेड रहेगा.

Turbo Mode में आई ये दिक्कत

टर्बो मोड को लेकर कुछ यूजर्स ने सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने चैटजीपीटी के नए मोड के बारे में शिकायत भी की है. उनके अनुसार डिफॉल्ट मोड के मुकाबले टर्बो मोड में कम रिजल्ट मिलते हैं. इस बारे में कुछ यूजर्स का कहना है कि टर्बो मोड डिफॉल्ट मोड का अपग्रेड वर्जन है, जिसे कम से कम कंप्यूटेशनल रिसोर्स की जरूरत है. ये मोड रियल-टाइम एप्लिकेशन के लिए है.

Google की उड़ी नींद

पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए चैटजीपीटी ने टेक दुनिया को हैरानी में डाल दिया है. इसका चैटबॉट एकदम इंसानों की तरह जवाब देता है. आपको बता दें कि चैटीपीटी एक लैंग्वेज मॉडल है, जो यूजर्स द्वारा पूछी गई जानकारी या सवालों को जवाब देता है. इसकी क्षमता को देखते हुए गूगल को भी खतरा है कि इससे उसका सर्च इंजन बिजनेस प्रभावित हो सकता है. चैटजीपीटी की चुनौती से निपटने के लिए गूगल ने भी Bard AI चैटबॉट पेश किया है.

सरकार भी करेगी ChatGPT का इस्तेमाल

इस बीच भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के मूड में नजर आ रही है. किसानों तक सरकारी स्कीम और फसली जानकारी पहुंचाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट सपोर्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. आईटी मिनिस्ट्री किसानों के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट में चैटजीपीटी को जोड़ेगी. इससे उन किसानों को ज्यादा फायदा होगा जो स्मार्टफोन पर टाइपिंग करना नहीं जानते हैं.