झारखंड के महगामा में 45 मिनट तक रुका रहा राहुल का हेलीकॉप्टर, क्लीयरेंस मिलने के बाद भरी उड़ान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महागामा में कार्यक्रम के बाद बेरमो के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमुई में कार्यक्रम था. इसी के चलते राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया था, लेकिन 45 मिनट के बाद हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस मिला और वह रवाना हो गये.
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर 45 मिनट तक क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण झारखंड के महगामा में करीब 45 मिनट तक रूका रहा. जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम इसकी वजह थी, लेकिन बाद में क्लीयरेंस मिलने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हो गया है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा चुनावी सभा कर लोगों को अपने वादे बतला रहे हैं और अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड पहुंचे थे. उनकी दो सभाएं प्रस्तावित थी. पहली सभा गोड्डा लोकसभा अंतर्गत झारखंड के महगामा विधानसभा क्षेत्र में थी.
महागामा में राज्य सरकार में मंत्री और कांग्रेस की प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर राहुल गांधी बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे, लेकिन महगामा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिला. उनके हेलीकॉप्टर को रोका गया है.
जमुई में पीएम का कार्यक्रम बनी वजह
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को ही जमुई में कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए जाएंगे. इसी कारण से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया, जबकि महगामा बाद राहुल गांधी का बेरमो में भी एक कार्यक्रम होना है. हालांकि जितनी देर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रुका हुआ है उतनी देर में लोग उनके साथ तस्वीरें खींचवाते रहे. लेकिन करीब 45 मिनट के बाद उनके हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस मिला तो फिर वह रवाना हुए.
हेलीकॉप्टर के क्लीयरेंस नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस नेता ने इसे भाजपा की साजिश बतलाया है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 नवंबर के झारखंड आगमन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को भी उड़ान भरने से रोका गया था. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान कल्पना सोरेन के भो हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया था.
VIDEO | Congress MP Rahul Gandhi’s helicopter is yet to take off from Jharkhand’s Godda as it awaits clearance from Air Traffic Control (ATC). pic.twitter.com/B8CTHoJ9Qs
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने गोड्डा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भी जनता से वादा किया कि कांग्रेस जाति जनगणना कर के दिखाएगी. राहुल गांधी ने कहा, हम मोदी जी से डरते नहीं है. उन्होंने कहा, मोदी जी वो करते हैं जो अरब पति कहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी ने 16 लाख करोड़ रुपये गरीबों के छीन कर मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है.
हेलीकॉप्टर को लेकर सामने आए विवाद
चुनाव में लगातार अलग-अलग पार्टी हेलीकॉप्टर रोके जाने का आरोप लगा रही हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना से लेकर झारखंड की जेएमएम ने भी हेलीकॉप्टर रोकने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र चुनाव के बीच हवाई सफर के दौरान हुई शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के विमान की चेकिंग हुई तो वो भड़क गए. मंंगलवार को सोलापुर में चुनाव अधिकारियों ने एक दिन में दूसरी बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. इस पर उद्धव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी सोलापुर में आए हैं फिर उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई.
इसी के बाद मंगलवार को ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इससे पहले भी चुनाव आयोग, बीजेपी और केंद्र सरकार पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने का आरोप लगाया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया था कि जेएमएम नेताओं के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की कोशिश की जा रही है. यह बीजेपी और केंद्र के इशारे पर हो रहा है.