एक मीटर छोटी है साड़ी, कैसे पहनेंगे सरकार; सामूहिक विवाह में मिले कपड़े पर बवाल

एक मीटर छोटी है साड़ी, कैसे पहनेंगे सरकार; सामूहिक विवाह में मिले कपड़े पर बवाल

यूपी में सामूहिक विवाह योजना में अक्सर फर्जीवाड़े की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला हरदोई जिले का है. यहां बीते दिनों एक साथ 615 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था. इसमें उनको जिला प्रशासन की तरफ से उपहार भी दिया गया था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि दुल्हनों को जो साड़ियां मिली हैं, वो एक मीटर छोटी निकल गई हैं.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुख्यमंत्री की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ में गजब का फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां पर मंत्री और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुए विवाह समारोह में दिए गए दान में ही घोटाला कर दिया गया. दरअसल, विवाह समारोह में दुल्हनों की दी जाने वाली साड़ी एक मीटर छोटी निकल गई. वहीं डिनर सेट का वजन भी साढ़े तीन किलो कम निकला. फजीहत होने के बाद में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने आपूर्तिकर्ता फर्म के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच के आदेश दिए हैं.

हरदोई में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत भव्य विवाह समारोह का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया गया था. इसमें कुल 656 जोड़ों का विवाह होना था, जिसमें से 615 जोड़ ही कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. 24 मुस्लिम जोड़ों के निकाह की रस्म अदा की थी. कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता में मंत्री रजनी तिवारी ने पहुंचकर चार चांद लगा दिए थे. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में एक घोटाले का मामला सामने आया है.

डिनर सेट का वजन निकला कम

विवाह समारोह में गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म के द्वारा वस्त्र और सामान की आपूर्ति की गई थी, जिसमें नौ किलो का डिनर सेट दिया जाना था, जो वजन में साढ़े तीन किलो कम निकला. वहीं दूसरी तरफ दुल्हनों को दी जाने वाली साड़ी भी एक मीटर छोटी निकली. उपहार में घटतौली सामने आने के बाद फर्जीवाड़े की कलई खुल गई. फर्म के ऊपर यह भी आरोप लगा है कि उसने गुणवत्ता विहीन उपहार समारोह में सप्लाई कि, जो अब जिला प्रशासन की किरकिरी कर रहे हैं.

DM ने फर्म पर के खिलाफ FIR के आदेश दिए

हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि फर्म के द्वारा दिखाए गए सैंपल से हटकर सामान सप्लाई किया गया है, जिसमें नियम और शर्तों का पालन नहीं किया गया है. इसलिए सामान सप्लाई करने वाली फर्म गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्टेड करते हुए FIR के आदेश जारी किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. अगले कुछ दिनों में विवाहित जोड़ों के घर गुणवत्ता परक करने के बाद उपहार पहुंच जाएंगे. डीएम ने कहा कि इस पूरे मामले में फर्म के प्रोपराइटर प्रदीप गोयल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले में लिप्त सभी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेसी बोले- ‘बेटी का ब्याह कराओ, कमीशन खाओ योजना’

हरदोई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने इस पूरे मामले पर सरकार और जिला प्रशासन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन हरदोई में सिर्फ फर्म पर कार्रवाई की जा रही है. यह बंदर बांट अधिकारियों की निगरानी में मिली भगत के चलते हुआ है, क्योंकि समाज कल्याण विभाग के द्वारा 20 दिन पहले इसका टेंडर किया गया था.

स्टैंडर्ड में सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी भी शामिल थी. इसके बावजूद भी नारी की साड़ी में एक मीटर कपड़े की कटौती और दान में साढ़े तीन किलो वजन कम निकालना सरकार और उनके कर्मचारियों की भ्रष्टाचारी रणनीति को जग जाहिर करता हैय. हम इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध शाखा से जांच की मांग करते हैं.