गोरखपुर: पहली पत्नी की कैंसर से मौत, दूसरी संग पति ने खुद भी लगा ली फांसी… घर में मिला सुसाइड नोट

गोरखपुर: पहली पत्नी की कैंसर से मौत, दूसरी संग पति ने खुद भी लगा ली फांसी… घर में मिला सुसाइड नोट

गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलकर्मी व उसकी पत्नी का सब पंखे के कुंडे से लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पति-पत्नी के सुसाइड से सनसनी फैल गई. दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. पति रेलवे में नौकरी करता था और उसने दूसरी शादी की थी. उसकी पहली पत्नी से दो बच्चे थे जिन्हें लेकर अक्सर दोनों झगड़ते रहते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें पति ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

पुलिस ने बताया कि देवरिया जिले के मूल निवासी राम कृपाल कुशवाहा रेलवे में फिनिशिंग हेल्पर के पद पर कार्यरत थे. वह रेलवे डेयरी कॉलोनी के मकान संख्या 260-ए में पत्नी और पहली पत्नी के दो बच्चों के साथ रहते थे. रामकृपाल की पहली पत्नी ममता का 2022 में कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था. पहली पत्नी से दो बच्चे हुए थे. पत्नी की मौत के बाद बच्चों के पालन पोषण को लेकर दिक्कत हो रही थी. ऐसे में राम कृपाल ने 2023 में कुमकुम उर्फ रोशनी से दूसरी शादी कर ली.

बच्चों को लेकर होता था विवाद

रामकृपाल को लगता था कि उनकी दूसरी पत्नी, पहली पत्नी से हुए 10 साल के बेटे और सात साल की बेटी का ख्याल रखने की बजाए उनका उत्पीड़न करती है. आसपास के लोगों का कहना है कि रामकृपाल के ड्यूटी से आते ही घर में कलह मच जाती थी. पति-पत्नी आपस में झगड़ा करके अक्सर रोते थे. कुमकुम शादी के बाद से अब तक एक बार भी गर्भवती नहीं हुई थी. लोग बताते हैं कि रामकृपाल इसका भी इलाज डॉक्टर से करवा रहे थे.

रात में लगाई दोनों ने फांसी

सोमवार की रात भी रामकृपाल और उनकी दूसरी पत्नी के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ. झगड़े के बाद रामकृपाल ने दोनों बच्चों को खाना खिलाया. इसके बाद बच्चे अपने कमरे में और रामकृपाल-कुमकुम अपने कमरे में सोने चले गए. रात में बच्चों को सुलाने से पहले रामकृपाल ने उनसे कहा था कि सुबह स्कूल छोड़ने चलेंगे. रात में ही रामकृपाल और कुमकुम ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी.

बच्चों ने दी चाचा को जानकारी

बच्चे सुबह जगे तो वह स्कूल जाने के लिए तैयार होने लगे, लेकिन मम्मी पापा के कमरे से कोई आहट नहीं मिल रही थी. काफी देर तक वह इधर-उधर झांकते रहे लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं मिली. उनकों स्कूल के लिए देर हो रही थी. ऐसे में बेटे ने स्टूल पर चढ़कर रोशनदान के रास्ते कमरे में देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. अंदर मम्मी पापा फंदे से लटके हुए थे. बच्चे ने तत्काल कुछ दूरी पर रहने वाले अपने चाचा को फोन किया. कुछ देर में चाचा व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस ने की जांच की बात

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया की रेलकर्मी और उसकी पत्नी का शव कमरे से बरामद हुआ है. मौत के संबंध में उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि विवाद के बाद शायद रेलकर्मी की पत्नी पहले फंदे से लटक गई होगी, जब पति की नींद खुली होगी तो वह पत्नी की मौत को देखकर सदमे में आ गए होंगे और सुसाइड नोट लिखकर वह स्वयं भी फंदे से लटक गए होंगे. कमरे से सुसाइड नोट मिला है. हर पहलू की जांच की जा रही है.