झारखंड में हीटवेव का असर, KG से 8वीं तक छुट्टी… जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
झारखंड के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. स्थानीय मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्कूल में बंद कर दी हैं. इस दौरान टीचर स्कूल में आते रहेंगे.
भीषण गर्मी और लू को देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त एवं सभी प्राइवेट स्कूलों में केजी से 8वीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया है. झारखंड के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार बना हुआ है. मौसम विभाग ने लू (Heatwave) को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
इसी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपने आदेश में कहा कि अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू के कारण छात्रों को स्कूल आने में दिक्कत हो रही है. छोटे बच्चों की तबियत खराब होने की भी आशंका बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी, गैर-सरकारी प्राइवेट स्कूल की कक्षाओं को बंद किया गया है.
टीचरों और कर्मियों को आना होगा स्कूल
इसके साथ ही कहा गया कि यह आदेश सरकारी स्कूल के टीचरों और कर्मियों पर लागू नहीं होगा. टीचर और स्कूल के कर्मियों को गर्मी की छुट्टी के लिए अलग से आदेश दिया जाएगा. इस दौरान कक्षा 1 से 7वीं तक के सालाना परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके लिए उन्हें आना जरूरी है.
ये भी पढ़ें
सुबह 7 से 11:30 बजें तक चलेंगी कक्षाएं
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि आवासीय स्कूलों में कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी. कक्षा 9वीं से ऊपर की सभी क्लास सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी. इस दौरान स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद या कोई अन्य आउटडोर गतिविधियां नहीं की जाएगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का यह आदेश मंगलवार (30 अप्रैल) से लागू होगा.
44 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बता दें कि झारखंड के 11 जिलों में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में सर्वाधिक 44 डिग्री से ज्यादा तापमान सरायकेला- खरसावां जिले में है. इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है.