स्मिथ का शिकार, स्पेशल ‘शतक’, इसलिए खास हैं जडेजा के 5 विकेट
नागपुर टेस्ट के साथ वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने आते ही अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना दूभर कर दिया.
खेलों की दुनिया में एक बात काफी मशहूर है- गिरता हर कोई है, गिरकर वापस कौन उठता है ये सबसे अहम है. जो गिरकर वापस उठ खड़ा हो, वही चैंपियन खिलाड़ी होता है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी ऐसे ही जांबाज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चोट के कारण पांच महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी की और नागपुर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ दी. (TV9 Graphics)
स्टीव स्मिथ के खिलाफ तो जडेजा ने कमाल ही कर दिया. वह टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले गेंदबाज बन गए. (TV9 Graphics)
जडेजा ने सिर्फ 13 टेस्ट की 23 पारियों में ये विकेट हासिल किए हैं. वह भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. (TV9 Graphics)
तीनों फॉर्मेटों में मिलाकर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट पूरे कर लिए. इसमें ODI के 28 और T20 के 8 विकेट भी शामिल हैं. (TV9 Graphics)