‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का विवादित बयान- Video

‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का विवादित बयान- Video

आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करता है, जबकि स्कूल हमें विज्ञान और जीवन में बदलाव की ओर लेकर के जाता है. हमें चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है?

कभी मां दुर्गा और प्रभु श्री राम को काल्पनिक बता कर चर्चा में आने वाले राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर सिंह फिर विवादों में आ गए हैं. दरअसल, फतेह बहादुर सिंह ने मंदिर को लेकर के कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे उनके बयान पर विवाद होना तय माना जा रहा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करता है

फतेह बहादुर सिंह ने सोमवार को बिहार के रोहतास जिले की डेहरी में एक विवादास्पद बयान दिया. फतेह बहादुर सिंह ने देहरी के देवरिया गांव में स्थित एक आयोजन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं. लोग बच्चे को मंदिर भेजें या फिर स्कूल?

मंदिर पाखंड को बढ़ावा देता है- विधायक

मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करता है, जबकि स्कूल हमें विज्ञान और जीवन में बदलाव की ओर लेकर के जाता है. हमें चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है? फतेह बहादुर सिंह इतना तक ही नहीं रुके. उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा है कि यह मेरा नहीं बल्कि सावित्रीबाई फुले का कहना है.

विधायक के बयान पर बवाल तय!

मैं उन्ही की बातों को पब्लिक के बीच रख रहा हूं. फतेह बहादुर सिंह के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बवाल होना तय माना जा रहा है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब फतेह बहादुर सिंह ने इस तरह का विवादास्पद बयान दिया हो. फतेह बहादुर सिंह इसके पहले भी अपने आप को महिषासुर का वंशज बता चुके हैं.