अंबेडकर जयंती से पहले बाबा साहेब का ऐसा अपमान… प्रतिमा के गले में डाला टायर, एक्शन में रुद्रपुर पुलिस

अंबेडकर जयंती से पहले बाबा साहेब का ऐसा अपमान… प्रतिमा के गले में डाला टायर, एक्शन में रुद्रपुर पुलिस

उत्तराखंड के रुद्रपुर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने की घटना के बाद जन आक्रोश है. असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के गले में टायर डाल दिया. इससे नाराज लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और वह सभी लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती से पहले कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश की है. कुछ लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अपमान करते हुए उनके गले में टायर डाल दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया है. साथ ही वह मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बड़ी ही धूमधाम से देशभर में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. हालांकि, इससे पहले ही रुद्रपुर के मुख्य बाजार में स्थित बाबा साहेब की प्रतिभा को टायर डालने की मामला सामने आया है. जैसे ही सुबह लोगों की नजर इस शर्मनाक हरकत पर पड़ी. इलाके में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे लोग मौके पर एकत्रित होने लगे और उन्होंने प्रतिमा के सामने बैठकर धरना देना शुरू कर दिया.

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

सभी की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द अराजक तत्वों की गिरफ्तारी हो. धरना दे रहे लोगों का कहना है कि ये हमारे संविधान निर्माता का अपमान है. जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, हम यहां से नहीं हटेंगे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.सूचना मिलते ही किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की.

CCTV से हुई संदिग्धों की पहचान

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने प्रतिमा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. फुटेज में आधा दर्जन से ज्यादा लड़के पार्क के आसपास घूमते नजर आए रहे हैं और इसी दौरान उन्हीं में से एक युवक ने प्रतिमा के गले में टायर डाल दिया था. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि हमने संदिग्धों की पहचान कर ली है. बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, समाज के लोग धरना जारी रखने पर अड़े हुए हैं.