हाथ में 500 के नोटों की गड्डी, धड़ाधड़ बटाई… सुल्तानपुर में पैसा बांटते दिखे सपा प्रत्याशी- Video
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भीम निषाद खुलेआम 500 के नोटों की गड्डियां थमाते नजर आए. सपा से इसौली विधायक ताहिर खान को दे रहे नोटों की गड्डी अपनी तरफ आता देख और मीडिया का कैमरा चलते देख ताहिर खान ने पैसा लेने से हाथ खड़ा कर दिए. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भीम निषाद ने इस मामले पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा की हम नहीं पैसा जनता दे रही थी.
यूपी के सुल्तानपुर में खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. यहां सुल्तानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भीम निषाद खुलेआम 500 के नोटों की गड्डियां थमाते नजर आए. सपा से इसौली विधायक ताहिर खान को दे रहे नोटों की गड्डी अपनी तरफ आता देख और मीडिया का कैमरा चलते देख ताहिर खान ने पैसा लेने से हाथ खड़ा कर दिए. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भीम निषाद ने इस मामले पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा की हम नहीं पैसा जनता दे रही थी. लोकतंत्र बचाने के नाम पर जनता ने ये पैसा दिया था. हम लोगों ने पैसा देने के लिए मना किया था, लेकिन उसी बीच किसी ने ये वीडियो बना लिया.
पल्ला झाड़ रहे लोकसभा प्रत्याशी
घटना से पल्ला झाड़ते हुए भीम निषाद ने आगे कहा की इसमें न तो हमारी गलती है और न ही विधायक की. जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर पैसा दे रही थी. हम लोग पैसा नहीं बल्कि वोट मांग रहे थे. आपको बता दें की भीम निषाद सुल्तानपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. वहीं इस मामले को भाजपा ने भी संज्ञान ले लिया है.
बीजेपी ने लिखा प्रशासन को पत्र
बीजेपी के जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए वर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार समुचित कार्यवाही करने की मांग की है. मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर आर.ए वर्मा ने आरोप लगाया की हमारी जितने भी विरोधी पार्टियां हैं हमेशा ऐसे ही गलत तरीकों को इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती हैं. पहले भी वो लोग ऐसे काम करते रहे हैं. मैं प्रशासन से व्यक्तिगत तौर पर आग्रह करूंगा की वो ऐसे विषय पर संज्ञान लें और कार्यवाही करें.
मीडिया के सामने आने से बच रहे नेता जी
वहीं दूसरी तरफ सपा के लोकसभा प्रत्याशी और विधायक के पैसे के लेन-देन के वीडियो वायरल होने से समाजवादी पार्टी की काफी किरिकिरी हो गयी है और जब वीडियो में दिखने वाले समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक ताहिर खान से इस प्रकरण पर जानकारी करने और उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो वह मीडिया के कैमरे से बचते दिखे, और कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.