समय हमेशा कड़ी मेहनत करने वालों का मित्र होता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख
समय और समझ दोनों एक साथ खुशकिस्मत लोगों को नसीब होता है क्योंकि समय पर समझ नहीं आती है और जब समझ आती है तो समय निकल चुका होता है. पढ़ें समय से जुड़े अनमोल विचार.
जीवन में हर कोई चाहता है कि वह उसे खूब तरक्की, प्रसिद्धि और अच्छी सेहत मिले. इसके लिए हर कोई प्रयास भी करता है, लेकिन कुछ लोगों को शिकायत होती है कि उन्हें इसके लिए समय ही नहीं मिलता है. वही समय जिसे ईश्वर ने सभी 24 घंटे के रूप में लोगों को समान रूप से दिए हैं, आखिर एक आदमी को कैसे पूरा पड़ जाता है और दूसरे को कम यह सोचने का विषय है. समय के लिए एक और बात कही जाती है कि फला व्यक्ति का समय अच्छा चल रहा है या फिर मेरा समय अभी ठीक नहीं चल रहा है.
समय एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब रहे, लेकिन सच यह भी है कि लोग इसकी कद्र ही नहीं करते हैं. अक्सर हम आप इसे तमाम चीजों में बर्बाद कर देते हैं. समय के बारे में हमारे यहां संतों और महापुरुषों ने कहा है कि समय इंसान का सबसे कीमती धन होता है, जिसे भूल कर भी नहीं बर्बाद करना चाहिए क्योंकि जिस समय को आप जाने-अनजाने बर्बाद करते हैं वो आपको भी धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा होता है. आइए जीवन में समय की असल कीमत को जानने के लिए पढ़ते हैं सफलता के मंत्र.
ये भी पढ़ें:Chanakya Niti :इन लोगों से कभी नहीं करनी चाहिए दोस्ती, बनेंगे दु:ख का कारण
- समय वह है जो हम सबसे ज्यादा पाना चाहते हैं, लेकिन हकीकत ये भी है कि उसे हम सबसे ज्यादा बर्बाद भी करते हैं.
- ईश्वर ने सभी को 24 घंटे दिए हैं यदि आप इसका सदुपयोग नहीं कर पाते हैं तो यह समय की नहीं बल्कि सही दिशा न होने की समस्या है.
- जीवन में समय और गुरु दोनो ही बड़ी सीख देते हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना सा है कि गुरु सिखा कर आपकी परीक्षा लेता है, जबकि समय परीक्षा लेकर आपको सिखाता है.
- समय आपके जीवन का वो सिक्का है जिसे आप तय करते हैं कि उसे कैसे खर्च करना है, लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोई दूसरा इसे खर्च कर देगा.
- जो लोग अपने जीवन में सेहत और मनोरंजन के लिए समय नहीं निकाल पाते, वो देर-सवेर किसी न किसी बीमारी के लिए समय जरूर निकाल लेते हैं.
ये भी पढ़ें:Holi 2023: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं