संभल: घरेलू झगड़े में पत्नी ने की पिटाई, गुस्से में घोंपा चाकू; फिर खुद भी किया सुसाइड का प्रयास

संभल: घरेलू झगड़े में पत्नी ने की पिटाई, गुस्से में घोंपा चाकू; फिर खुद भी किया सुसाइड का प्रयास

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पवारी निवासी दिलशाद ने अपनी पत्नी परवीन की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने खुद के गले पर चाकू से वार कर जान देने का भी प्रयास किया. पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी पति ने पहले पत्नी को पीटा था फिर खुद को भी घायल कर लिया.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रजपुरा थाना क्षेत्र में पति- पत्नी में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया. धारदार हथियार से हुए हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं आरोपी पति की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पवारी निवासी दिलशाद ने अपनी पत्नी परवीन की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने खुद के गले पर चाकू से वार कर जान देने का भी प्रयास किया. पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी पति ने पहले पत्नी को पीटा था फिर खुद को भी घायल कर लिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां परवीन की मौत हो गई.

पति ने पत्नी की हत्या की

गांव के लोगों ने बताया कि दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था लेकिन इस बार विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दिलशाद ने घरेलू विवाद में पत्नी परवीन की चाकू से हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया. उन्होंने बताया कि पति ने पहले पत्नी को पीटा था और खुद को भी चाकू मार ली. गंभीर हालत में दोनों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां चिंताजनक हालत में परवीन को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है.

चाकू से किया हमला

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पति-पत्नी में खूनी संघर्ष होने की जानकारी मिली थी. संघर्ष में पत्नी ने पति पर चाकू से प्रहार किया तो पति ने भी पत्नी को चाकू से गोद- गोदकर लहूलुहान कर दिया. फिलहाल आरोपी दिलशाद भी घायल है उसकी हालत गंभीर है. इलाज के दौरान परवीन की मौत हो गई. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. आरोपी का उपचार कराया जा रहा है.