संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए पुलिस पर पथराव किया. हिंसा में पांच लोगों की जांच चली गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. अब पुलिस ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की है.
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए पुलिस पर पथराव किया. हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. घायलों में एसडीएम सहित पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस घटना को लेकर पुलिस ने संभल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान और विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ उपद्रव की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सांसद जिया उर रहमान की भी प्रतिक्रिया आई है. निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो. जब सबकुछ शांति से चल रहा था, तब वहां भीड़ लाकर नारे लगवाने की क्या जरूरत थी. मैं इस मुद्दे को पूरी ताकत से संसद में उठाऊंगा.
कोर्ट के आदेश पर हुआ मस्जिद के अंदर सर्वे
दरअसल, हिंदू पक्ष शाही मस्जिद को लेकर ऐसा दावा कर रहा है कि यहां हरिहर मंदिर था. इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट का रुख किया था, जिसपर अदालत ने मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे. जिया उर रहमान ने कहा कि यह शाही मस्जिद अल्लाह का घर है. यहां सालों से मुसलमान भाई नमाज अदा करते आए हैं. यह कोई नई बात नहीं है, हमेशा से ऐसा ही यहां होता आया है.
उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए फायरिंग की
कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे टीम रविवार को शाही मस्जिद सुबह सात बजे पहुंची थी. अधिकारियों के मुताबिक, मस्जिद के अंदर लगभग दो घंटे सर्वे हुआ. इसी बीच, मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी करने लगी. भीड़ में से ही कुछ लोग पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव करने लगे. थोड़ी ही देर में सड़कों पर आगजनी होने लगी. फायरिंग भी हुई. फिर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा.
खबर अपडेट हो रही है