संसद में उठा सनातन का मुद्दा, बीजेपी ने की उदयनिधि स्टालिन पर मुकदमे की मांग

संसद में उठा सनातन का मुद्दा, बीजेपी ने की उदयनिधि स्टालिन पर मुकदमे की मांग

सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी ने कहा कि डीएमके नेता ने सनातन और हिन्दू धर्म के खिलाफ नफरती भाषण दिया है. हमने इसलिए राज्य सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन को राज्य सरकार से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. बीजेपी नेता जी वी एल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की. डीएमके के नेता ने सनातन और हिन्दू धर्म के खिलाफ नफरती भाषण दिया है.

जी वी एल नरसिम्हा राव INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन का उद्देश्य सनातन धर्म को खत्म करना है. इस गठबंधन का उद्देश्य भारत विरोधी एजेंडा चलाना है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि अपने बेटे के टिप्पणियों का समर्थन किया है. उदयनिधि ने समाज में नफरत फैलाने वाला काम किया.

सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के चलते हमने तमिलनाडु सरकार से उदयनिधि की बर्खास्तगी की मांग की है. तमिलनाडु सीएम के बेटे ने सामाजिक सौहार्द को तोड़ने के काम किया है. हालांकि, राज्यसभा में डीएमके के अन्य सदस्यों ने बीजेपी नेता का विरोध किया और कहा कि बीजेपी नेता बयानों को तोड़मरोड़कर पेश रहे हैं. बता दें कि उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी.