ओखला सीट से AIMIM के उम्मीदवार का ऐलान, दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को टिकट

ओखला सीट से AIMIM के उम्मीदवार का ऐलान, दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को टिकट

AIMIM candidate Shafaur Rehman khan: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद एआईएमआईएम ने ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया है. यहां से दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को दिल्ली की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया है. यहां से शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. खानदिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं.इससे पहले एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद विधानसभा से उम्मीदवार का ऐलान किया था. यहां से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया था.

शफाउर रहमान खान की उम्मीदवारी को लेकर एआईएमआईएम की ओर से एक पोस्ट में कहा गया है,दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए एआईएमआईएम ने ओखला विधानसभा-54 सीट से शफाउर रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओखला विधानसभा के मतदाताओं से अपील है कि 5 फरवरी के दिन पतंग के निशान पर बटन दबाकर शफाउर रहमान खान को भारी से भारी मतों से कामयाब बनाएं.

खबर अपडेट हो रही है…