केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जाना हाल, पीड़ितों से भी मुलाकात, अधिकारी तलब

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जाना हाल, पीड़ितों से भी मुलाकात, अधिकारी तलब

जितिन प्रसाद के साथ इस दौरान शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा के बीजेपी विधायक अरविंद सिंह भी मौजूद रहे. अरविंद सिंह ने भी जितिन प्रसाद के इस कदम की सराहना की. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले अपने आवास पर जनता से मुलाकात की, उसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे. जितिन प्रसाद ने भ्रमण के दौरान लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का अधिकारियों से बात करके तुरंत निस्तारण भी कराया.

जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से बात की है, जहां भी बाढ़ से लोगों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई जल्द से जल्द कराई जाएगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से भी जल्द-जल्द बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा मुहैया कराया जाएगा.

Jitin Prasad X

ददरौल विधायक ने की तारीफ

जितिन प्रसाद के साथ इस दौरान शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा के बीजेपी विधायक अरविंद सिंह भी मौजूद रहे. अरविंद सिंह ने भी जितिन प्रसाद के इस कदम की सराहना की. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया है. साथ ही बाढ़ से जो समस्याएं पैदा हुई हैं, उनको जल्द से जल्द दूर कराने का आश्वासन भी दिया है.

दरअसल जितिन प्रसाद लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के बाद जितिन प्रसाद पूरे मामले में लोगों की मदद के लिए केंद्रीय और उप्र के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे.

नेपाल से पानी छोड़े जाने से आई बाढ़

बता दें कि नेपाल से अचानक भारी मात्रा में छोड़े गए पानी से आई बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हो गए हैं. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं. स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीमें भी लगाई गयी हैं. उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी, तहसील और पुलिस प्रशासन, सिंचाई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थिति सामान्य होने तक मौके पर कैम्प करने को कहा गया है.