शामली: कार की टक्कर से कई फीट हवा में उछला बाइक सवार, CCTV में कैद हुई घटना
शामली के थाना भवन क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर एक कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को पीछे से जाकर टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मृतक काफी ऊपर उछल कर गाड़ी के आगे वाले पहिए के नीचे आ गए और गाड़ी उन्हें कुचलती हुई आगे बढ़ गई. कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद भी आरोपी चालक बाइक और उसपर सवार बुजुर्ग को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया.
अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता जब महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक तस्वीर देश ने देखी थी. उस घटना के बाद से सड़क दुर्घटनाओं पर एक लंबी और मुखर बहस देखने को मिली थी, लेकिन इतनी बहस के बावजूद आज भी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाई है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली से सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवाकर को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.
शामली के थाना भवन क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर एक कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को पीछे से जाकर टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मृतक काफी ऊपर उछल कर गाड़ी के आगे वाले पहिए के नीचे आ गए और गाड़ी उन्हें कुचलती हुई आगे बढ़ गई. कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद भी आरोपी चालक बाइक और उसपर सवार बुजुर्ग को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. आरोपी ने कार नहीं रोकी. ये वीडियो काफी भयावह है.
कार छोड़कर फरार हो गया आरोपी
घटना के बाद आरोपी कार सवार अपनी कार को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. आरोपी चालक मृतक पीतम चंद की बाइक को लेकर घसीटता काफी दूर तक गया. वहीं घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं घटना के मामले में पीतम सिंह के बेटे बिट्टू ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
मृतक के बेटे ने दर्ज करवाया मामला
मृतक के बेटे बिट्टू का कहना है कि मेरे पिता गांव हरदा से जलालाबाद की साइड जा रहे थे. तभी पीछे से आई गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हवा में उछालते हुए उन्हें दूर फेंक दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मृतक के बेटे ने मामला दर्द करवाते हुए एक्शन की मांग की है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.