उत्तराखंड में 6 IAS अधिकारियों का तबादला, रणवीर सिंह चौहान बनाए गए सचिव गन्ना

उत्तराखंड में 6 IAS अधिकारियों का तबादला, रणवीर सिंह चौहान बनाए गए सचिव गन्ना

उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आईएएस रणबीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना, चीनी का चार्ज दिया गया है. वहीं आईएएस लालरिन लिवना फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का चार्ज ले लिया गया है.

उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला. शासन ने प्रदेश के छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. हाल ही में सचिव बने अधिकारियों को अब विभाग भी अलॉट कर दिए गए. आईएएस रणबीर सिंह चौहान और आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल को नई तैनाती दी गई. रणवीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना, चीनी का चार्ज दिया गया है.

आज नए साल का पहला दिन है. पहले ही दिन उत्तराखंड में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिेए गए. इनमें से कुछ को नई तैनाती दी गई तो कुछ को उनके वर्तमान विभाग से हटाकर नए विभाग में भेजा गया. आईएएस लालरिन लिवना फैनई को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से हटा दिया गया है.

इसके साथ ही आईएएस हरि चंद सेमवाल, आईएएस सी रविशंकर, आईएएस युगल किशोर पंत, आईएएस रणबीर सिंह चौहान और आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल को नई तैनाती दी गई है. रणवीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना, चीनी का चार्ज दिया गया है. युगल किशोर पंत को सचिव धर्मस्व और संस्कृति बनाया गया है. वहीं सी रविशंकर को सचिव कौशल विकास और सेवायोजन विभाग बनाया गया है.

Uttarakhand News

आईएएस लालरिन लिवना फैनई के पास अभी तक चार विभागों का चार्ज था, जिसमें प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आबकारी और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम था. अब आईएएस लालरिन लिवना फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का चार्ज ले लिया गया है.