Puneet Khurana Suicide: अफेयर, तलाक और बिजनेस… इनमें पिस गया था पुनीत, पत्नी से बातचीत में बयां किया दर्द

Puneet Khurana Suicide: अफेयर, तलाक और बिजनेस… इनमें पिस गया था पुनीत, पत्नी से बातचीत में बयां किया दर्द

पुनीत खुराना और मणिका के बीत हुई आखिरी बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने को लेकर शुरू हुई बातचीत अफेयर, तलाक, बिजनेस और सुसाइड पर जाकर खत्म हो गई. पुनीत के घरवालों ने उसकी ससुराल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

दिल्ली में एक सुसाइड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. सुसाइड करने वाले वाले व्यक्ति का नाम पुनीत खुराना है, जिसने 30 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुनीत का अपनी पत्नी मणिका के साथ विवाद चल रहा था. विवाद भी एक-दो साल से नहीं बल्कि 6-7 साल से. दोनों ने कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए अपील भी दायर की थी. इस बीच दोनों में जब भी कभी बातचीत होती तो मुद्दे सुलझने की जगह और ज्यादा उलझते जा रहे थे. चूंकि दोनों का बेकरी का बिजनेस था तो उससे अलग नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में साथ में पार्टनर रहना मजबूरी थी और यही मजबूरी पुनीत का अंत साबित हुई.

मृतक पुनीत खुराना (40) दिल्ली के मॉडल टाउन के कल्याण विहार का रहने वाला था. 30 दिसंबर की शाम को पुनीत का अपने घर में पंखे से लटकता शव मिला. जब घरवालों ने यह नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी और पुनीत को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पुनीत के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी मां और बहन से सुसाइड करने की पीछे की वजह जानी.

8 साल पहले हुई थी पुनीत-मणिका की शादी

पुनीत की मां और बहन ने उसकी ससुराल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और बताया कि कैसे शादी के बाद उनके बेटे को प्रताड़ित किया गया. पुनीत की मां ने बताया कि 2016 में बड़े ही धूमधाम के साथ बेटे की शादी की थी. दुल्हन मणिका घर आई, सबकुछ अच्छा था. दोनों ने अपना साथ में बेकरी का बिजनेस शुरू किया और वो चल भी पड़ा. करीब डेढ़ साल बाद दोनों के बीच विवाद होने लगे. हम लोगों ने बहुत समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन पुनीत की पत्नी ने तलाक लेने का फैसला कर लिया.

Delhi Latest News

मां ने सुनाई बेटे पर हुए टॉर्चर की कहानी

फिर पुनीत और उसकी पत्नी मणिका ने एक दिन आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक की अपील दायर कर दी. यह सुनकर उन्हें धक्का लगा, लेकिन बेटे और बहू के फैसले के आगे वह मजबूर थीं. तलाक की अपील के बाद बहू घर छोड़कर अपने मायके चली गई. कुछ दिन बाद पैसों के लिए मेरे बेटे को पत्नी और ससुराल वालों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया. चूंकि बेकरी के बिजनेस में दोनों हाफ-हाफ के पाटर्नर थे तो उसके पैसों के लेन-देन को लेकर आए दिन उसे धमकाते और टॉर्चर करते थे. मेरा बेटे सीधा था. 6 साल से टॉर्चर झेलते-झेलते वह थक चुका था. शायद इसी वजह से उनसे अपनी जिंदगी खत्म कर ली… यह कहते ही पुनीत की मां जोर-जोर से रोने लगीं.

पत्नी मणिका ने पुनीत का इंस्टग्राम हैक किया

वहीं पुनीत की बहन लीना ने बताया कि तलाक का केस चलते करीब छह साल हो गए थे. इसी साल 30 सितंबर को तलाक का मामला फाइनल होने वाला था. कुछ प्रोसेस रह गए थे, जिनकी वजह से रुक गया. लीना ने बताया कि भाभी मणिका और ससुरालवालों ने भाई को बहुत टॉर्चर किया. भाभी ने भाई से ईमेल आईडी मांगी और उनके इंस्टाग्राम को ही हैक कर लिया. भाई ने जब फोन कर कहा कि सब कुछ कोर्ट के हिसाब से चल रहा है तो फिर क्या दिक्कत है, तो भाभी उसे गालियां देने लगी.

ससुरालवालों ने पुनीत का घर तक बिकवाया

लीना ने बताया कि भाभी मणिका के ससुरालवालों का प्रॉपर्टी का कारोबार था. हमारा एक घर रोहणी में था. ससुरालवालों ने झांसे में लेकर भाई से इस घर को बिकवा दिया. खुद पैसे रख लिए और कहा कि हम आपको इसका ब्याज देंगे, लेकिन कभी एक पैसा नहीं दिया. बाद में कहा कि एक फ्लैट कहीं पर खरीद देंगे. वो भी नहीं खरीदा. कुछ दिन बाद पता चला कि एक फ्लैट मणिका भाभी के नाम पर लिया गया है. जब उन लोगों ने कहा कि ये फ्लैट पापा के नाम करो तो उन्होंने इनकार कर दिया. इन्हीं मुद्दों को लेकर तनाव था.

पुनीत खुराना से पत्नी मणिका की आखिरी बातचीत

पुनीत और मणिका के बीत हुई आखिरी बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने को लेकर शुरू हुई बातचीत अफेयर, तलाक, बिजनेस और सुसाइड पर जाकर खत्म हो गई. बातचीत के दौरान पुनीत ने पूछा कि तुमको क्या चाहिए? इस पर मणिका पुनीत को धमकी देते हुए कहती है कि कल सुबह सामने आओ तब बताती हूं. पुनीत ने मिलने से मना कर दिया. इस पर उसने उकसाते हुए कहा कि सामने आने की हिम्मत नहीं है तो रात के 3 बजे बकवास क्यों कर रहे हो?

मेरे उधार तुम्हें चुकाने होंगे

इसके बाद पुनीत की पत्नी मणिका कहती है कि तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे, क्यों मिलते थे? इसी दौरान दोनों के बीच प्रॉपर्टी को हड़पने, तलाक और बेकरी बिजनेस को लेकर बातचीत होती है. मणिका पुनीत को बातचीत में ही कई बार अपशब्दों का प्रयोग करती है, जिसे पुनीत सुनता रहता है. मणिका यह भी कहती है कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूं. तुमको मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगा. मेरे उधार चुकाने होंगे. ऐसे बच के जा नहीं पाओगे.