जम्मू-कश्मीर: जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, CM उमर ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- ऐसे प्रोजेक्ट से दूर होती है दिलों की दूरी
सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. इस तरह के प्रोजेक्ट से वाकई दिलों की दूरी दूर होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग (जेड मोड़) टनल का उद्घाटन किया. टनल के उद्घाटन के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. इस तरह के प्रोजेक्ट से वाकई दिलों की दूरी दूर होती है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल के लिए सात मजदूरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. उन्होंने ये कुर्बानी इस प्रोजेक्ट के लिए दी. जम्मू-कश्मीर की तरक्की के लिए दी और इस मुल्क के लिए दी. मैं उस सियासी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जिसके हजारों कार्यकर्ताओं ने पिछले 35-37 साल में अपनी जान कुर्बान कर दी क्योंकि हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे. मुल्क का बंटवारा होते हुए देखने के लिए तैयार नहीं थे और आगे भी पता नहीं क्या क्या कुर्बानियां मांगी जाएगी. मगर आज प्रधानमंत्री मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो हमले करते हैं, जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते हैं, वो लोग जो जम्मू कश्मीर में अमन चैन को कायम होते हुए नहीं देखना चाहते, वो कभी भी यहां कामयाब नहीं हो सकते. उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा.
#WATCH | Sonamarg: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, “Elections were held in Jammu and Kashmir and the biggest thing was that there was no complaint of any irregularities anywhere, no complaint of misuse of power. The credit for this goes to you (PM Modi), your colleagues pic.twitter.com/vRcSK11Ae5
— ANI (@ANI) January 13, 2025
अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग आज बहुत खुश हैं कि इस टनल का उद्घाटन आज आपके (पीएम मोदी) हाथों हुआ. जब इस टनल की आधारशीला रखी गई थी तब भी मैंने सीएम के हैसियत से इसमें हिस्सा लिया था. तब से लंबा असरा बीच गया. बहुत सारी कठिनाएं सामने आईं. प्रोजेक्ट शुरू हो नहीं पाया लेकिन फिर आपके हाथों और नितिन गडकरी के हाथों इस प्रजोक्ट में तेजी आई. आज इसकी शुरुआत हुई. इस टनल का लोगों को लंबे अरसे से इंतजार था. अब लोगों को सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाके में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साल के 12 महीने यहां टूरिज्म होगा. जेड मोड़ यानी सोनमर्ग टनल (6.5 किलोमीटर) श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. एक घंटे की दूरी 15 मिनट में तय होगी. इसमें 2700 करोड़ की लागत आई है. समुद्र तल से 8650 मीटर की ऊंचाई पर यह टनल स्थित है.