Bihar: चलती ट्रेन में पैसेंजर के लिए ‘देवदूत’ बना TTE, CPR देकर बचाई जान
बिहार के सोनपुर में दरभंगा से लोकमान्य तिलक स्टेशन जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीई सविंद कुमार की सतर्कता और तत्परता ने बीते सोमवार की रात हार्ट अटैक आए एक बुजुर्ग यात्री को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई ली. इसके बाद रेल चिकित्सकों के सहयोग से छपरा में ट्रेन से उतार कर स्थानीय अस्पताल में यात्री को भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.
कहते हैं कि अपने भक्त की जान बचाने के लिए किसी भी रूप में आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बिहार के सोनपुर में, जहां, एक ट्रेन के टीटीई ने एक यात्री की जान बचा ली. टीटीई की सर्तकता और तत्परता ने एक यात्री को चलती ट्रेन में सीपीआर दिया जिससे उसकी जान बच गई. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोग अलग-अलग तरीके के कमेंट कर रहे हैं.
बिहार के सोनपुर में दरभंगा से लोकमान्य तिलक स्टेशन जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीई सविंद कुमार की सतर्कता और तत्परता ने बीते सोमवार की रात हार्ट अटैक आए एक बुजुर्ग यात्री को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई ली. इसके बाद रेल चिकित्सकों के सहयोग से छपरा में ट्रेन से उतार कर स्थानीय अस्पताल में यात्री को भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.
ट्रेन में बेहोश हो गए 65 साल के यात्री
पवन एक्सप्रेस में सफर कर रहे 65 साल के बुजुर्ग यात्री ए-वन कोच में अपने भाई के साथ बनारस के लिए यात्रा कर रहे थे. इस दौरान वो बेहोश हो गए. उनके भाई ने रेलवे की हेल्पलाइन पर घटना की जानकारी देकर मदद मांगी. उसके बाद सोनपुर कमर्शियल कंट्रोल से कोच के टीटीई को जानकारी दी गई. इसी बीच यात्री के साथ चल रहे उनके भाई ने अपने फैमिली डॉक्टर से बात की. बताया कि उनके भाई पूरी तरह से बेहोश हैं लेकिन उनकी सांसें चल रही हैं. फैमिली डॉक्टर ने सीपीआर देने की सलाह दी. सोनपुर-छपरा रेलखंड के बीच बेहोश यात्री को टीटीई ने करीब 15 मिनट तक सीपीआर दिया जिसके बाद उनकी आंख खुल पाईं.
टीटीई ने सीपीआर देकर बचाई जान
थोड़ी देर में ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गई. यहां रेलवे के चिकित्सकीय दल वहां पहले से मौजूद थे. उसके बाद स्थानीय हास्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया. टीटीई के सराहनीय काम को देखते हुए सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने टीटीई सविंद कुमार को प्रशस्ति पत्र और 5000 की नकद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया. इस खास मौके पर मंडल रेल प्रंबधक ने टीटीई को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस उल्लेखनीय काम के लिए सोनपुर मंडल को टीटीई संविंद कुमार पर गर्व है.