मुंबई में माहौल बिगाड़ने की कोशिश! कांवड़ियों पर फेंके पत्थर और पानी की बोतल

मुंबई में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जहां कांवड़ियों के ऊपर पत्थर और पानी की बोतल फेंकने के आरोप सामने आए हैं. पुलिस ने जैसे-तैसे माहौल को शांत कराने की कोशिश की है.
महाराष्ट्र के मुंबई में एक बार फिर से माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. इस बार मुंबई में कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने की बात सामने आई है. पत्थर गिरने की घटना के बाद कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं मौके पर तैनात पुलिस ने भी आनन-फानन में कांवड़ियों को शांत कराया और अपने साथ पुलिस थाने ले गए. चेक किया गया तो पता चला कि यात्रा के बीच चल रहे कुछ आसामाजिक तत्वों ने बोतल फेंकी थी.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुंबई के कस्तूरबा इलाके का कहा हैं जहां पर सावन के महीने के चलते कुछ कांवड़िये गुजर रहे थे. इसी बीच कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर कुछ पत्थर आकर गिरे हैं और पानी की बोतल भी गिरी. इसके बाद सभी कांवड़िये भड़क गए. सभी ने पुलिस के सामने हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस ने जैसे-तैसे मौके पर कांवड़ियों को शांत किया और थाने लेकर पहुंचे.
थाने में जाकर कांवड़ियों ने जय श्री राम के नारे लगाए और पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कांवड़ियों को शांत कराया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. कांवड़ियों के गुजरने की पुलिस ने रिकॉर्डिंग चेक की तो पता चला कि कांवड़ियों के साथ चरने वाले आसामाजिक तत्वों ने ही पानी की बोतल फेंकी थी. जिसके बाद यह पूरा बवाल खड़ा हुआ है.
कांवड़ियों को समझाते हुए पुलिस ने बताया कि उनके साथ चल रहे कुछ आसामाजिक तस्वों ने ही यह हरकत की है. जिसके बाद कांवड़िये शांत हुए और थाने के बाहर हंगामे को खत्म किया. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में लगी है कि जिन आसामाजिक तत्वों ने यह काम किया है वह एक सामान्य घटना है कि जान बूझकर की गई हरकत ताकि माहौल को अशांत किया जा सके.
इससे पहले आरएसएस कार्यकर्ता की मौत के बाद उसकी अंतिम यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे. इस दौरान भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. पुलिस की सजगता से पूरे मामले को शांत कराया गया.