मंडला से भी शुरू होगी पीएमश्री वायु सेवा… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

मंडला से भी शुरू होगी पीएमश्री वायु सेवा… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां लाड़ली लक्ष्मी योजना से आरोही जोगी, एनआरएलएम की लखपति दीदी सुनिता चौहान और मुद्रा योजना से गोरा बाई को लाभान्वित किया है. इसके अलावा उन्होंने तनुश्री पाठक को अनुकंपा नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किया. उन्होंने प्रदेश वासियों को रक्षा बंधन के साथ साथ आजादी का पर्व भी जोश में मनाने का संदेश दिया.

मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंडला प्रवास के दौरान कई सौगातें देते हुए ग्वारा में हवाई पट्टी विकसित करने के लिए 6 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मंडला से भी जल्द ही पीएमश्री वायुसेवा शुरू होगी. साथ ही बम्हनी के महाविद्यालय में पीजी कोर्सेस प्रारंभ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बम्हनी को उप तहसील से तहसील का दर्जा देने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि गेहूं की तरह अब धान की खरीदी पर भी बोनस दिया जाएगा. साथ ही दुग्ध उत्पादक किसानों को भी बोनस राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंडला जिले के बम्हनी में रक्षाबंधन सह श्रावण उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंद्र देव के आशीर्वाद के बीच बम्हनी की बहनों का स्नेह और प्यार अद्भुत है. यहां पर हर घर से राखी बंधकर आई है. यह बहनों का प्यार बड़ा ही स्मरणीय हो गया है. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को बहनों के खातों में राशि प्रदान की गई है. बात सिर्फ रुपये पैसों की नहीं है, बल्कि बहनों की सुविधाओं की है. बहनें योजना से मिली इस राशि से राखी के अलावा कई सामग्री खरीदती है. परिवार में जब भी रुपये आते हैं बहनें रुपयों का सदैव सद्उपयोग करना जानती है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है.

घरों पर फहराएं तिरंगे, सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश रानी दुर्गावती का 500वां जन्मदिन मना रहा है. मंडला की धरती पर ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए हैं जिन्होंने हमेशा इस भूमि की रक्षा की है. यहां की भूमि पर रानी दुर्गावती और अवंती बाई ने मुगलों, पठानों और सुल्तानों से लड़ाइयां लड़ी हैं. मुख्यमंत्री ने शंकरशाह व रघुनाथ शाह जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इस अभियान में सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराए. जो चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, मंगल पांडे, शंकरशाह, रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती सहित अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आपकी ओर से श्रृद्धांजलि होगी.

11 हजार राखियों का संग्रह किया स्वीकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखी बांधने के लिए मंडला जिले की बहनों ने 11 हजार राखियां संग्रहित की, जिन्हें मंच से कार्यक्रम स्थल के छोर तक रेशम की एक डोर से बांधा गया था. इस डोर में बहनों की 11 हजार राखियां बांधी गई थी, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से अपनी ओर खींचा. साथ ही बहनों ने मुख्यमंत्री को आभार देने के लिए 1लाख 11 हजार आभार-पत्र लिखे, जिनका संग्रह मुख्यमंत्री डॉ. यादव को एनआरएलएम की दीदियों ने सौंपा.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के हृदय स्थल पर रक्षाबंधन का यह आयोजन गौरवान्वित कर रहा है. बम्हनी कॉलेज में पीजी कोर्स प्रारंभ करने और वायु सेवा प्रारंभ करने की मांग रखी थी, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पूरी करने की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही की गई. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद रही.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मंडला जिले की हवाई पट्टी ग्वारा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मंत्री संपतिया उईके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते तिरंगा रथ में सवार होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया. नागरिकों ने पुष्प-वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. यात्रा के मार्ग में जगह-जगह बैंड बाजे, लोक गीत और लोक नृत्य कर यात्रा का स्वागत किया गया.