स्वाति मालीवाल बनेंगी सांसद, आप ने राज्यसभा के लिए 3 नाम किए फाइनल

स्वाति मालीवाल बनेंगी सांसद, आप ने राज्यसभा के लिए 3 नाम किए फाइनल

आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, ND गुप्ता, संजय सिंह भी राज्यसभा भेजेगी. ND गुप्ता, संजय सिंह दोबारा ऊपरी सदन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, स्वाति मालीवाल पहली मर्तबा सदन पहुंच रहीं हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इस तरह स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी. आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा राज्यसभा सांसद ND गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

इनके अलावा संजय सिंह भी दोबारा राज्यसभा जाएंगे. इस तरह आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने राज्यसभा के लिए तीनों सीटों को मंजूरी दे दी है. ये सभी दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर ऊपरी सदन में प्रतिनिथित्व करेंगे.

यह भी पढ़ें – हाजी मलंग दरगाह में जब 20 हजार शिवसैनिकों ने की पूजा, उद्धव ठाकरे भी गए

कौन हैं स्वाति मालीवाल?

स्वाति मालीवाल फिलहाल दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. एक या दो बार से नहीं बल्कि वह तीन बार से लगातार इस पद का कामकाज देख रही हैं. 2015 में दिल्ली महिला आयोग का जिम्मा पहली दफा स्वाति मालीवाल को दिया गया था. तब से वह लगातार इस पद पर कायम हैं.

कौन हैं संजय सिंह?

संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के मुखर चेहरा हैं. वह अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर उनके भाषण कई दफा वायरल हुए हैं. वह अभी फिलहाल जेल में हैं. उन्हें अक्टूबर महीने में शराब घोटोले के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सिंह मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप झेल रहे हैं.

एन डी गुप्ता कौन हैं?

नारायण दास गुप्ता यानी एन डी गुप्ता फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर भी जाने जाते हैं. गुप्ता जी कई भारत सरकार के कमेटियों के सदस्य का कामकाज भी देख चुके हैं. उन्होंने संसदीय समिति की भी चीजों को देखा समझा है. वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दूसरी दफा राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें – दिनेश शर्मा वाली सीट से क्या बीजेपी दारा सिंह चौहान को बनाएगी एमएलसी?