तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में भारतीय नागरिक की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में भारतीय नागरिक की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है. शख्स की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है.

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय नागरिक की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ये शख्स 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता था. हालांकि अब जाकर उसकी मौत की पुष्टी की गई है. माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है. शख्स की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है.

अंकारा में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं और माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है.”

तुर्की में भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार बिजनेस ट्रिप पर थे. इसी दौरान 6 फरवरी को आए भूकंप में उनकी मौत हो गई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय दल भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त के तहत दिन-रात काम कर रहे हैं.मोदी ने ट्वीट किया, अधिकतम लोगों की जिंदगी और संपत्ति बचाने के लिए वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहेंगे. संकट की इस घड़ी में भारत तुर्किये के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है.

मोदी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के उस ट्वीट को अटैच किया जिसमें भारतीय दलों द्वारा की जा रही मदद के दृश्य दिखाए गए थे. बागची ने कहा, भारतीय सेना के चिकित्सा विशेषज्ञों का दल चौबीसों घंटे घायलों को राहत पहुंचाने के काम में जुटा है. अधिकारियों ने कहा कि तुर्की के इस्केंदरन में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल में अब तक 106 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है.

(भाषा से इनपुट)