TV9 Polstrat opinion poll: पंजाब में चार पार्टियों की महाजंग! AAP का पलड़ा भारी, बीजेपी के लिए गुड न्यूज
पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में जनता का मूड फिलहाल बीजेपी की ओर दिखाई नहीं दे रहा है. पंजाब में दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा बीजेपी, आम आदमी पार्टी से पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है. यहां पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब की जनता का मूड फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा है. टीवी9 पोलस्ट्रेट ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटों में से पंजाब को 8 सीटों पर बहुमत मिल सकता है. वहीं बीजेपी की बात की जाए तो पंजाब में बीजेपी के लिए इस बार गुड न्यूज है. यहां बीजेपी के हिस्से में 4 सीटें आने की संभावना है. कांग्रेस के लिए फिलहाल पंजाब में बुरी खबर है. ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को भारी निराशा मिल सकती है.
पंजाब में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन फिलहाल अगल-अलग दिखाई दे रहा है, यहां पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी भी मैदान में दो-दो हाथ कर रही हैं. इन चारों पार्टियों के बीच ही पंजाब की 13 सीटों पर जमकर फाइट है. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को ओपिनियन पोल में जनता का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
वोटर्स का मूड प्रतिशत में
ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में एनडीए को 23.42 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, वहीं इंडिया गठबंधन की ओर 18.05 प्रतिशत जनता का झुकाव हो सकता है. शिरोमणि अकाली दल की बात की जाए तो यहां इस पार्टी के लिए 18.25 प्रतिशत जनता का विश्वास मिल सकता है. अन्य के लिए पंजाब ने फिलहाल अपने दिल खोल रखे हैं, इसके लिए वोट प्रतिशत की बात की जाए तो पंजाब में 26.46 प्रतिशत दिखाई दे रहा है. वहीं पंजाब के कुल वोटर्स में से 13.82 प्रतिशत का फिलहाल मूड किसी भी किनारे पर नहीं है और वोटिंग के दिन यह तय होगा कि यह किस करवट बैठेंगे.
2019 के चुनाव में क्या रहा
अगर 2019 के चुनाव की बात करें तो यहां से शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस को जनता ने समर्थन दिया था. इस चुनाव में एनडीए , आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव लड़ा गया था. इसमें से कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनडीए को 4 सीटें मिली थी. वहीं आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ एक ही सीट पार्टी के हिस्से में आई थी.
पंजाब ओपिनियन पोल कुल सीट – 13
- BJP – 04
- CONG – 00
- AAP- 08
- SAD – 01
- OTH- 00