UP Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Polling Today Live: UP की 13 सीटों पर मतदान जारी, CM योगी बोले-विकसित भारत के लिए करें वोट
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. अंतिम चरण में पीएम मोदी समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. सातवें चरण में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव है.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू होगी. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 3 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. सातवें चरण में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव है.
सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो सीटें बांसगांव और राबर्ट्सगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यूपी की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग और चार जून को नतीजे आएंगे. शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न कराने के लिए आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं.
LIVE Updates:
- घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी उम्मीदवार अरविंद राजभर ने मतदान किया.
- मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्जापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा. 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी.
- वोट डालने के बाद सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने कहा कि 4 तारीख का इंतजारी करिए…INDIA घठबंधन की सरकार आ रही है.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे. अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें. आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
- गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने वोट डालने से पहले संकट मोचन मंदिन में पूजा-अर्चना की.
#WATCH गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने वोट डालने से पहले संकट मोचन मंदिन में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/x5eAUBgSeR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
- गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने मतदान किया. गाजीपुर सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के पारस नाथ राय और बीएसपी के उमेश कुमार सिंह से है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party’s Lok Sabha candidate from Ghazipur, Afzal Ansari casts his vote at a polling booth in the constituency.
Afzal Ansari faces a contest from BJP’s Paras Nath Rai and BSP’s Umesh Kumar Singh here.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/WHx1UzOL2o
— ANI (@ANI) June 1, 2024
- गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के भाई व पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है.
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote at a polling booth in Gorakhnath, Gorakhpur.
The Gorakhpur seat sees a contest amid BJP’s Ravi Kishan, SP’s Kajal Nishad and BSP’s Javed Ashraf. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2Ao7uC7slU
— ANI (@ANI) June 1, 2024
- उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
PM मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं.