वैशाली: बाइक से आए 4 बदमाश, फिर चिकन शॉप पर करने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग, मार्केट में मच गई अफरा-तफरी

वैशाली जिले के बबलू चिकन शॉप पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
बिहार के वैशाली जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वैशाली में गुरुवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक चिकन शॉप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला कर फरार हो गया. घटना हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7:30 बजे शाम के समय बाइक पर चार की संख्या में सवार बेखौफ अपराधियों ने बबलू चिकन शॉप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि फायरिंग की वजह से चौक के पास दुकानदार और राहगीरों में अफरा तफरी मच गई. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष और सदर SDPO ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. चिकन शॉप के संचालक समाजसेवी मोहम्मद बबलू के मुताबिक वह अपने दुकान पर बैठकर कर्मचारी से हिसाब ले रहा था तभी ये घटना हुई.
फायरिंग करके फरार हुए अपराधी
मोहम्मद बबलू ने बताया कि हिसाब लेने के दौरान वह कुछ देर के लिए दुकान के अंदर चला गया. उसी दौरान बाईक पर सवार होकर चार अपराधियों ने दुकान पर फायरिंग किया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी रामाशीष चौक ओवरब्रिज की तरफ फरार हो गया. बताया जाता है कि अपराधियों ने 06 राउंड से अधिक फायरिंग किया और फरार हो गया.
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के संबंध में सदर SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने 06 राउंड से अधिक फायरिंग की है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.पुलिस ने बताया कि दुकान और आसपास लगे CCTV को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रहीं है. वहीं घटना के बाद चिकन शॉप के मालिक बबलू और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.