Valentine’s Day पर मिट जाएगा सिंगल रहने का ‘दाग’, इन 5 ऐप्स पर करें डेटिंग
अब आप वैलेंटाइन डे के दिन सिंगल फील नही करेंगे और अपना दिन खास बना सकेगें. इन डेटिंग ऐप्स की मदद से डेटिंग करने के साथ अपना वैलेंटाइन डे खास और यादगार बनाएं.
वैलेंटाइन डे के आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दुकानों, रास्तों, गलियों में गुलाब के फूल और शानदार गिफ्ट्स दिख रहे हैं. कई लोग तो वैलेंटाइन वीक में आने वाले सभी दिनों को मनाते हैं. ऐसे में चारों तरफ कपल्स ही दिख रहे हैं फिर चाहे वो पार्क हो या मॉल, हर जगह इस दिन की चहल पहल देखने को मिल रही है. ऐसे में सिंगल लोग सिर्फ ये सोचकर ही परेशान हैं कि वो इस दिन पर क्या करेंगे. अगर आप सिंगल हैं और परेशान हैं कि वैलेंटाइन कैसे मनाएंगे तो आज हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देते हैं. अब आप वैलेंटाइन डे के दिन सिंगल फील नही करेंगे और अपना दिन खास बना सकेगें.
आज हम आपको सिंगल होकर भी वैलेंटाइन डे मनाने की कुछ टिप्स देंगे. दरअसल आज आपको उन डेटिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे जो आपको अकेला महसूस नहीं करने देंगी.
Tinder: डेटिंग ऐप
सोशल मीडिया डेटिंग ऐप्स आजकल ट्रेंड में है. उनमें से एक टिंडर ऐप है जिसे कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था. Tinder ऐप आज कल भारत में काफी चर्चा में है. इस ऐप पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर डेट करने के लिए पार्टनर की तलाश कर सकते हैं. ऐसे में कई लड़कियां और लड़के जो ऑनलाइन डेटिंग करना चाहते हैं इसमें वो आपको आसानी से मिल जाएंगे अगर आप की बात आगे बढ़ जाती है तो इस वैलेंटाइन पर आप सिंगल नही रहेंगे और इस दिन को अपने और अपने पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं.
OkCupid: डेटिंग ऐप
OkCupid भी एक काफी अच्छा डेटिंग ऐप है जिसमें लॉगइन करने के लिए यूजर को फेसबुक लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें आप अपना यूजरनेम और लॉगइन आईडी बनाकर किसी से भी बात कर सकते हैं और उन्हें डेट कर सकते हैं. यहां अगर यूजर चाहें तो ब्लाइंड डेट का भी मजा ले सकतें हैं.
Thrill: वुमेन बेस्ड ऐप
थ्रिल ऐप वुमेन बेस्ड ऐप है. ये एक सेफ ऐप है. यूजर इसमें अपने पार्टनर की प्रोफाइल पिक्चर को रेटिंग दे सकते हैं. लड़कियां अपनी मर्जी से इसे ज्वाइन कर सकती हैं. लेकिन इस ऐप पर आने के लिए लड़को को अप्लाई करना पड़ता है. इस ऐप में ऑफलाइन चैटिंग का ऑप्शन है. इसके अलावा चैट स्टीकर और वीडियोज शूट करने का भी ऑप्शन मिलता है. थ्रिल ऐप के करीब 50,000 यूजर्स हैं.
Woo: मैचमेकिंग ऐप
वू एक मैचमेकिंग ऐप है ये ऐप ज्यादातर एजुकेशनल प्रोफेशनल्स पर फोकस करता है. इसमें वॉयस इंट्रो, टैग सर्च और डाइरेक्ट मैसेजिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. आप इस ऐप पर अच्छा टाइम बिता सकते हैं और चाहें तो अपने लिए एक पार्टनर भी ढूंढ सकते हैं.
Bumble: डेटिंग ऐप
बंबल टिंडर की तरह एक डेटिंग ऐप है. यहां आपको ऐसे हजारों लोग मिल जाएंगे जो आप की तरह पार्टनर की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में आप बंबल ऐप पर अकाउंट बनाकर अपने लिए सुटेबल पार्टनर ढूंढ सकते हैं और अपना वैलेंटाइन यादगार बना सकते हैं.