गुजरात में गर्लफ्रेंड के बेटे का मर्डर कर भागा UP, प्रयागराज में छिपा था बॉयफ्रेंड; पुलिस ने दबोचा
गुजरात में एक 15 साल के लड़के ने प्रेमिका के बच्चे की हत्या कर दी. महिला की शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका परिवार महिला से शादी कराने के लिए तैयार नहीं था इसलिए उनसे बच्चे की हत्या कर दी.
गुजरात के वलसाड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग ने शादीशुदा प्रेमिका के बच्चे की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लड़के ने प्रेमिका को बताया कि बच्चा बेड से गिर गया है. जिसके बाद वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डाक्टरो ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के शव को दफन कर दिया गया था, लेकिन महिला को शक होने पर उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
गुजरात पुलिस ने प्रेमिका के बेटे की हत्या करने के आरोप में एक 15 साल के लड़के को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि असगर अली नाम की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके चार महीने के बच्चे की हत्या एक लड़के ने की है. महिला ने बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को बेटे की हत्या की थी और फिर उसे एक दुर्घटना बताया था. घटना के समय महिला बाजार गई थी. इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था.
महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत
आरोपी ने महिला को बताया था कि बच्चे बिस्तर से गिर गया. इसके बाद वह दोनों बच्चे को लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद बच्चे के शव को उमरगाम कब्रिस्तान में दफना दिया गया. बाद में आरोपी 14 जनवरी वहां से चला गया. हालांकि, महिला को शक हुआ तो, उसने आरोपी के खिलाफ नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के बाद उप-मंडल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्चे के शव को निकाला गया.
ये भी पढ़ें
15 साल के लड़के ने की हत्या
बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज भी भेजा गया. पुलिस ने 15 वर्षीय आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बच्चे के हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार महिला से शादी करना के लिए तैयार नहीं था. इसलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रही है. जिसका उससे यह बच्चा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.