Video: पहले 106, फिर 107 मीटर का छक्का, सबसे तेज फिफ्टी, फिर हुआ दर्दनाक अंजाम

Video: पहले 106, फिर 107 मीटर का छक्का, सबसे तेज फिफ्टी, फिर हुआ दर्दनाक अंजाम

PSL 2023 में मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स के इस रोमांचक मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखा और आखिरी गेंद तक मैच बराबरी की टक्कर का था.

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का नया सीजन जब से शुरू हुआ है, लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. कुछ बेहतरीन पारियां और घातक स्पैल भी अभी तक देखने को मिले हैं. हालांकि, हर ऐसी पारी या बॉलिंग स्पैल टीम को जीत दिलाए, ये जरूरी नहीं. अगर कोई इसे समझ सकता है तो वह हैं कराची किंग्स के धाकड़ ओपनर जेम्स विंस, जिन्होंने मुल्तान सुल्तान्स की ऐसी धुनाई की, जिसे देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इसके बाद भी कराची हार जाएगी.

PSL के 11वें मैच में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की जरूरत होती है और कराची को बिल्कुल वैसी ही शुरुआत दी जेम्स विंस और मैथ्यू वेड ने. दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 3.4 ओवरों में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया. पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 72 रन था.

106 मीटर का सिक्सर, तूफानी फिफ्टी

कराची की इस धमाकेदार शुरुआत की सबसे बड़ी वजह बने इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले ओवर से ही ऐसी पिटाई शुरू की, जिसने मुल्तान स्टेडियम में मौजूद मुल्तान सुल्तान्स के फैंस को सकते में डाल दिया. छठे ओवर की पहली ही गेंद पर विंस ने ऐसा छक्का मारा कि सबका मुंह खुला का खुला रह गया. गेंद सीधे 106 मीटर दूर जाकर गिरी.

अगली गेंद पर विंस ने चौका ठोका और फिर तीसरी गेंद को दोबारा छक्के के लिए भेज दिया. इस तरह सिर्फ 20 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा कर दिया, जो इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है.

फिर हुआ दर्दनाक अंजाम

विंस का तूफान जारी था और 10वें ओवर में कराची के 100 रन पूरे हो गए थे. फिर वो हुआ, जिसने मैच पलट दिया. 10वें ओवर की ही चौथी गेंद पर विंस एक रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन हैदर अली ने कुछ कदम बढ़कर उन्हें मना कर दिया और विंस रन आउट हो गए. इस वक्त तक कराची का स्कोर 105 रन था और ये दूसरा ही विकेट था. विंस ने 34 गेंदों में अंधाधुंध 75 रन कूटे, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे.