दिल्ली में कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने की अगले चार दिनों की भविष्यवाणी

दिल्ली में कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने की अगले चार दिनों की भविष्यवाणी

दिल्ली में बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इतना ही नहीं आने वाले 4 दिन मौसम ठंडा रह सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में दिल्ली के लोगों को मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले चार से पांच दिन दिल्ली का मौसम सुहावना रह सकता है.

अप्रैल का महीना शुरू होते ही दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि लोग अभी से घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. लोगों को आते जाते समय गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली वासी बारिश और ठंडे मौसम की राह ताक रहे हैं. लोग उम्मीद कर ही रहे थे कि काश मौसम ठंडा हो जाए, इस बीच मौसम विभाग ने उन्हें राहत वाली खबर दी है.

दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि 11 अप्रैल को राजधानी में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. साथ ही अधिकतम तापमान 58 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके अलावा दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को एक बार फिर ठंडे मौसम का अहसास हो सकता है. वहीं सूरज की तपतपाती किरणों से कुछ राहत मिल सकती है.हालांकि, आज दिन की शुरूआत धूप के साथ ही हुई थी.

4 दिन रह सकता है ठंडा मौसम

मौसम विभाग की माने तो 12 अप्रैल को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 12 अप्रैल से मौसम के अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. 13 से 15 अप्रैल के बीच बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इन दिनों ठंडी हवाएं भी चलने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि, 16 अप्रैल के बाद मौसम एक बार फिर पलटी मार सकता है.