BJP की जीत की गारंटी हैं मोदी… विदेश मीडिया में ऐसे छाए 4 राज्यों के चुनावी नतीजे

BJP की जीत की गारंटी हैं मोदी… विदेश मीडिया में ऐसे छाए 4 राज्यों के चुनावी नतीजे

कल के विधानसभा चुनावों में देश ने मोदी की गारंटी का मैजिक देखा. विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने से पहले यह माना जा रहा था कि देश में मोदी की लहर पर असर पड़ा है और अब उनका जादू फींका पड़ गया है, लेकिन जब रिजल्ट आए तो मोदी की आंधी में सब पिछड़ गए. इसी बीच विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माने जाने वाले पीएम मोदी के बारे में विदेशी मीडिया ने भी बहुत कुछ लिखा.

देश के तीन बड़े राज्यों में फिर से मोदी लहर चली और मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को फिर से सत्ता का स्वाद चखने का मौका दे दिया. जहां एक तरफ यह माना जा रहा था कि मोदी मैजिक अब हल्का होने लगा है, वहीं लोकसभा चुनावों से पहले हुए इन चार राज्यों के चुनावों में से तीन में क्लीन स्वीप करके बीजेपी ने यह साबित कर दिया की मोदी हैं तो मुमकिन है. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माने जाने वाले पीएम मोदी के बारे में विदेशी मीडिया ने भी बहुत कुछ लिखा.

कहां क्या-क्या लिखा गया?

विदेशी मीडिया ने इन परिणामों को मतदाताओं के संकेत के रूप में देखा है. 2024 लोकसभा चुनाव जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए नजर गड़ाए बैठे हैं उससे ठीक पहले ऐसा जनाधार जनता का मूड बताता है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत के साथ, भाजपा ने आम चुनावों से पहले एक प्रमुख क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ा लिया है. NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नतीजे मुख्य विपक्षी दल यानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका हैं. रिपोर्ट में यह 2024 में बीजेपी के लिए बड़ा फायदा देने वाला परिणाम है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में 9 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, इसलिए खास है ये दिन

राम मंदिर का उद्घाटन एक बड़ मौका

रिपोर्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि पीएम मोदी के पास पहले से ही जनवरी में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक विशाल हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के रूप में और अपने समर्थन के आधार को और मजबूत करने के लिए एक बड़ी योजना है. राम मंदिर का मुद्दा लोगों के बीच काफी प्रचलित मुद्दा है. खुद को विकास के साथ-साथ हिंदू हितों के लिए महत्वाकांक्षी चैंपियन के रूप में पेश करने वाले मोदी की देश भर के मतदाताओं के बीच एक मजबूत लोकप्रियता है.

हिलती-डुलती अर्थव्यवस्था को संभालना

NYT की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी सरकार ने हिलती-डुलती भारतीय अर्थव्यवस्था के संसाधनों का उपयोग बेहद अच्छी तरह से कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया है, साथ ही उसे संभालने और स्थिर करने का काम भी किया है. जहां-जहां बीजेपी कमजोर थी उन जगहों पर मोदी के चेहरे ने बीजेपी की किस्मत बदल दी. मोदी बीजेपी की गारंटी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- Election Results में छिपा है 2024 का जनादेश, ये हैं बड़े संकेत

ब्लूमबर्ग ने क्या कहा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया की कांग्रेस और राहुल गांधी ने बेरोजगारी और जातीवाद पर बीजेपी को घेरने की बेहद कोशिशें की, लेकिन, वह विफल रहे और पीएम की लोकप्रियता के आगे उनके सब वार फेल साबित हुए. बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन ने विपक्ष को कुछ तेजी दी होती, लेकिन नतीजे अब इस बात का संकेत देते हैं कि मोदी की सत्ता में वापसी लगभग तय है.