हरियाणा में किसको मिलेगा कांग्रेस का टिकट? प्रदेश प्रभारी ने दावेदार नेताओं को दिया मैसेज
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल से हमारी जीत की संभावनाएं पहले से कहीं अधिक बढ़ गयी हैं. वहीं प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बीजेपी के घटते जनाधार के कारण वह चुनाव कराने की जल्दी में है. इसके चलते कांग्रेस को भी चुनाव के लिये प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करना होगा.
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने पूरी ताकत से तैयारी में जुट गई है. इस कड़ी में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने टिकट के आवेदक नेताओं के लिए एक संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हरियाणा से कांग्रेस की टिकट चाहने वाले नेताओं के लिए बूथ कमेटी की लिस्ट आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य है. बिना बूथ कमेटी की लिस्ट के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
दीपक बाबरिया ने कहा कि जिन आवेदकों ने बूथ कमेटी की लिस्ट जमा नहीं की है उन्हें 26 अगस्त यानी आज शाम तक बूथ कमेटियों की लिस्ट जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी में फर्जी नाम दिए जाने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है. चुनाव के दौरान बूथ पर नजर रखने के लिए बूथ कमेटी का होना अनिवार्य बताया गया है. मैसेज में कहा गया कि लोकसभा चुनाव में बूथ कमेटियों के बेहतर काम के नतीजे भी देखने को मिले थे.
समय से पहले विधानसभा चुनाव का ऐलान
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने संदेश में कहा कि हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान में जिस उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी की, बीजेपी के 10 वर्षों के कुशासन के खिलाफ पूछे गये 15 सवालों का घर-घर प्रचार-प्रसार किया, रैलियां की, उससे कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल से घबराकर बीजेपी सरकार ने समय से पहले ही विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है.
प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल से हमारी जीत की संभावनाएं पहले से कहीं अधिक बढ़ गयी हैं. वहीं प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बीजेपी के घटते जनाधार के कारण वह चुनाव कराने की जल्दी में है. इसके चलते कांग्रेस को भी चुनाव के लिये प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करना होगा.
आज से स्क्रीनिंग कमेटी शुरू करेगी चयन का काम
दीपक बाबरिया ने कहा कि प्रत्याशी चयन का यह काम 26 तारीख यानी आज से स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा शुरु हो जायेगा. जिन संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किया है उन सभी को व्यक्तिगत तौर पर साक्षात्कार लिया जा रहा है. इसके बाद सभी संभावित उम्मीदवारों की ताकत और कमजोरी की पहचान कर उनका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसके आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने नाम रखें जाएंगे.
बूथ कमेटी का गठन होना अनिवार्य
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में एक बात सामने आई है कि ज्यादातर दावेदारों ने विधानसभा संयोजक, जिला संयोजक को अपनी बूथ कमेटी की लिस्ट को हस्तगत नहीं कराया है. लेकिन इस बात से हर कोई वाकिफ है कि जो साथी अपनी बूथ कमेटी नहीं बना सकते, वो पूरी क्षमता से चुनाव लड़ने के काबिल नहीं हो सकते. ऐसी परिस्थिति में बीजेपी हमारी कमजोरी का लाभ उठा सकती है. इसलिये बूथ कमेटी का गठन होना अनिवार्य है.