आग्नेय कोण में मनी प्लांट, ईस्ट में तुलसी…जानें RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आलीशान घर में और क्या-क्या है

आग्नेय कोण में मनी प्लांट, ईस्ट में तुलसी…जानें RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आलीशान घर में और क्या-क्या है

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर और आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से कई दिनों से पूछताछ की है. रविवार को सीबीआई अधिकारियों ने उनके घर पर रेड भी मारी है. रेड के दौरान संदीप घोष का घर ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए जानते हैं कि उसका घर कैसा है?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप-हत्या केस के लेकर आरोपों में घिरे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर रविवार को सीबीआई में रेड मारी थी. लगभग 13 घंटे तक सीबीआई के अधिकारी पड़ताल करते रहे हैं, लेकिन सीबीआई की रेड के दौरान लोगों का ध्यान संदीप घोष के आलीशान घर पर गया है. सीबीआई मामले की तहकीकात शुरू करने के दिन से ही हर दिन उनसे पूछताछ कर रही है.

चार तल्लेघर का निर्माण वास्तुशास्त्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. संदीप घोष का 83 नंबर बदन राय रोड, बेलेघाटा स्थित उनके बहुमंजिला आवास को ‘बालाजी निबास’ नाम दिया गया है.

संदीप घोष के घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है. घर का प्रवेश द्वार सूर्य उगने की दिशा से बिल्कुल 90 डिग्री के कोण पर है. प्रवेश द्वार के दोनों ओर दो स्वस्तिक चिह्न लगाए गए हैं. घर के दोनों कोनों में स्वस्तिक बनाएं गये हैं.

घर के प्रवेश द्वार पर बनाये गये स्वस्तिक चिह्न

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक का होना शुभ होता है. यह स्वस्तिक बुरी ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकता है. मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही घर का प्रवेश द्वार है. उस दरवाजे के ऊपर पंचमुखी भगवान हनुमान की एक पंचमुखी तस्वीर है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह तस्वीर घर में बुरी ऊर्जा को प्रवेश करने से भी रोकती है. घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Sandip Ghosh Vastu

बात यहीं खत्म नहीं होती है घर की दो मंजिला बालकनी के सामने पूर्व दिशा की ओर शनिदेव की एक मूर्ति टांगी गयी है. तीसरी और चौथी मंजिल पर पूर्व की ओर तांबे में सूर्य देव का चेहरा है. वास्तु शास्त्र में विश्वास रखने वालों का मानना है कि घर की पूर्व दिशा में सूर्य देव की मूर्ति रखने से घर में सौभाग्य आता है. बुरी ऊर्जा को दूर रखता है.

वास्तु को ध्यान में रखकर बनाया गया है घर

घर की छत के पूर्वी हिस्से में एक और स्वस्तिक और भगवान हनुमान की एक तस्वीर है. घर के दक्षिणी ओर बजरंगबली का ध्वज है. इस कोने में बजरंगबली का झंडा होना भी शुभ माना जाता है. संदीप घोष के घर की दूसरी मंजिल के पूर्वी कोने यानी उत्तर-पूर्व कोने में तुलसी का पेड़ है. वास्तु के अनुसार इस कोने में तुलसी का पेड़ होना शुभ होता है.

और अग्नि कोण यानी दक्षिण और पूर्व दिशा के कोने में मनी प्लांटहै. घर के इस कोने में मनी प्लांट लगाने का मतलब है कि हमेशा पैसों की बरकत बनी रहेगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में सीवेज सिस्टम की व्यवस्था की गई है. यानि कि पूरा घर वास्तु के अनुसार बनाया गया है. यह साफ है कि संदीप घोष ने आवास का निर्माण वास्तु विशेषज्ञ की राय के अनुसार करवाया है.

वास्तुविद् सुबीर शास्त्री का कहना है कि अच्छे कार्य करने और वास्तु का पालन करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं, लेकिन अगर आप लोगों को नुकसान पहुंचाओगे तो तुम्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.