यामाहा ने लॉन्च की 150cc की 4 नई बाइक, न्यू R15 से लेकर ये नए मॉडल्स कर देंगे तबीयत खुश

यामाहा ने लॉन्च की 150cc की 4 नई बाइक, न्यू R15 से लेकर ये नए मॉडल्स कर देंगे तबीयत खुश

Yamaha Launched New Bikes: Yamaha ने इंडियन मार्केट में 4 बाइक लॉन्च की हैं. इन बाइक्स को मौजूदा बाइक के अपडेटिड वर्जन में पेश किया गया है. इन बाइकों के फीचर्स और कीमत की जानकारी यहां देखें.

Yamaha ने इंडियन मार्केट में 4 बाइक लॉन्च की हैं. इन बाइकों में मौजूदा बाइक के अपडेटिड वर्जन में पेश किया गया है. इसमें कंपनी द्वारा FZ-S की फोर्थ जेनरेशन को लॉन्च किया गया है. इसमें कंपनी ने 149cc फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है. बाइक में कई नई खासियतों को जोड़ा गया है. इसमें कंपनी ने नई हैडलाइट लगाई हैं जिसके साथ एलईडी फ्लैशर्स भी दिया गया है. नई FZ-S में कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम यानी TCS के साथ नई LCD स्क्रीन भी दी गई है. इसमें वाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्क्रीन पर मिलेगी.

इसके साथ ही इसमें बेहतर एलईडी टेल लैंप, एबीएस, 140Mm का रियल रेडियल टायर, और आरामदायक सीट है. इसके अलावा फ्यूल कंजम्प्शन चेक,मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, रैंकिंग, रेव डैशबोर्ड की डिटेल्स फोम की स्क्रीन पर देख सकते हैं. इस बाइक में 3 कलर ऑप्शन्स हैं. ये बाइक 1.27 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी. इसके अलावा FZ -F आई वर्जन-3 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है.

FZ-X बाइक फीचर्स और कीमत

  1. कंपनी ने FZ सीरीज की नई एक्स बाइक को भी लॉन्च किया गया है. ये बाइक उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो छोटे ब्रेक के दौरान कम डिस्टेंस का सफर करते हैं. इस बाइक को रेट्रो डिजाइन बाइक की तरह रखा है.
  2. इसमें 149cc फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है. इस बाइक में भी TCS दिया गया है.
  3. इसके अलावा इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, गोल्डन कलर अलॉय व्हील्स, ब्राइट एलईडी टाइप टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी हेडलाइट्स के साथ DRL, एलईडी टेललाइट, टू-लेवल सीट, फोन चार्ज करने के लिए पावर सॉकेट, कॉल्स अलर्ट, एसएमएस और ई-मेल अलर्ट, ऐप्स कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
  4. इसके अलावा फ्यूल कंजम्प्शन चेक, नोटिफिकेशन, मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, रेव डैशबोर्ड की पूरी जानकारी मोबाइल पर देखी जा सकती है. बाइक में फ्रंट फोर्क बूट्स दिए गए हैं. बाइक को डॉर्क मैट ब्लू, मैट कॉपर, मैट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है.
  5. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये (दिल्ली) में खरीदा जा सकता है.

न्यू R15 बाइक फीचर्स और कीमत

  1. यामाहा के मुताबिक रेसिंग के लिए कंपनी ने फोर्थ जेनरेशन की R15 और नई R15-M को लॉन्च किया गया है. नई R-15 में 155cc इंजन के साथ VVA टेक्निक दी गई है. कंपनी ने नई R15-M को कलर्ड TFT मीटर के साथ पेश किया है.
  2. इसमें बाइक में LED फ्लैशर्स, स्पेशल सीट, 140 Mm सुपर वाइड रेडियल रियर टायर, एल्यूमीनियम की स्विंग आर्म, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, TCS, क्विक शिफ्टर सिस्टम, एयरोडाइनैमिक डिजाइन, इसमें कई नए फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है.
  3. R15-M की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये (दिल्ली में) की कीमत पर खरीदा जा सकता है. R-15 के फोर्थ वर्जन के रेसिंग ब्लू कलर की एक्स शोरूम कीमत 1.86 लाख रुपये (दिल्ली) तय की गई है. इसके डार्क नाइट बाइक वेरिएंट की कीमत 1.82 लाख रुपये और मैटेलिक रेड की 1.81 लाख रुपये कीमत रखी गई है.