यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने राहुल गांधी को लिखा पत्र…पति के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग

यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने राहुल गांधी को लिखा पत्र…पति के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग

यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर पति का मामला संसद में उठाने की अपील की. पत्र मे मुशाल ने कह कि यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं .

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने अपील की कि वे संसद में कांग्रस नेता उनके पति का मुद्दा उठाएं. पत्र में मुशाल ने कहा कि यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व सहायक मुशाल ने पत्र में यह भी जिक्र किया कि यासीन मलिक के खिलाफ 30 साल पुराने राजद्रोह मामले में मुकदमा चल रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें फांसी की सजा की मांग की है. मलिक खुद इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में बहस कर रहे हैं.

निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा दी

इस केस में एनआईए ने 2017 में मलिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 2022 में एक निचली अदालत ने मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई. मुशाल ने पत्र में लिखा है कि मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा हैं.

मुशाल ने आरोप लगाया कि 2019 से भारतीय सरकार उनके पति को विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित कर रही है. भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मलिक के खिलाफ 35 साल पुराने मामले में युद्ध छेड़ने का मुकदमा चलाया जा रहा है और अब एनआईए ने नए आरोपों में मौत की सजा की मांग की है.

यासीन मलिक कश्मीर में शांति लाने में मदद करेंगे

कांग्रेस नेता को लिखे पत्र में मुशाल ने कहा है कि वह अपने प्रभाव का प्रयोग कर के यासीन मलिक के मामले में संसद के अंदर चर्चा शुरु करें.पत्र में मुशाल ने दावा किया कि अगर यासिन मलिक जेल से बाहर आता है तो वह कश्मीर घाटी में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकता है.