जेब में 150 रुपए डाले और महाकुंभ के लिए निकल गया 12 साल का ‘राजू’; भटकते-भटकते महाकुंभ पहुंचा

जेब में 150 रुपए डाले और महाकुंभ के लिए निकल गया 12 साल का ‘राजू’; भटकते-भटकते महाकुंभ पहुंचा

एक 12 साल का बच्चा, जो महाकुंभ जाने की इच्छा से घर से निकलकर भटकते हुए दमोह पहुंच गया, पुलिस की मदद से सुरक्षित है. मासूम यात्रा के लिए सिर्फ 150 लेकर निकला था, लेकिन भटकते हुए उसके पास 50 रुपए ही बचे. पुलिस बच्चे को उसके परिवार तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है.

इन दिनों देशभर में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की धूम मची हुई है. लोग किसी भी कीमत पर गंगा स्नान करना चाहते हैं और इस मेले की आकर्षक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच, एक 12 साल के बच्चे ने महाकुंभ जाने की इच्छा से घर छोड़ दिया और भटकते हुए मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पहुंच गया.

इस मासूम बच्चे को दमोह पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया और उसके माता-पिता से मिलवाने के लिए प्रयास जारी है. बच्चे के बारे में जानकारी मिली कि वह घर से 150 रुपए लेकर निकला था और महाकुंभ में स्नान करने का मन बना चुका था, लेकिन भटकते हुए वह दमोह पहुंच गया.

रेलवे स्टेशन पर भटक रहा था बच्चा

दरअसल, दमोह रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण पुलिस बल यात्रियों की मदद कर रहा था. इसी दौरान, पुलिस की नजर में यह बच्चा आया, जो भटक रहा था. पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बच्चा एमपी के उमरिया जिले का है और उसका नाम राजू है.

सिर्फ 150 लेकर निकला था बच्चा

राजू ने पुलिस से बताया कि उसने टीवी पर महाकुंभ का प्रसारण देखा था और वहां जाने की इच्छा जताई थी. उसके पास पहले 150 रुपए थे, लेकिन अब वह सिर्फ 50 रुपए लेकर दमोह पहुंचा था. उसे यह भी नहीं पता था कि उसे किस ट्रेन में बैठना है. इसके बाद वह ट्रेन बदल-बदल कर दमोह तक पहुंचा.

आदिवासी समुदाय से है बच्चा

दमोह पुलिस ने इस बच्चे की जानकारी जुटाने की कोशिश की. सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक, राजू आदिवासी समुदाय से है और उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. राजू ने जो मोबाइल नंबर बताया था, वह बंद था. इसलिए पुलिस उस नंबर से संपर्क नहीं कर पाई. पुलिस अब साइबर सेल की मदद से इस नंबर की जांच कर रही है और उमरिया और अनूपपुर पुलिस से भी संपर्क कर रही है.

इस समय, राजू पुलिस की सुरक्षा में है और पुलिस उसकी देखभाल कर रही है. दमोह पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को लेकर सभी की सराहना हो रही है. अब सभी की उम्मीद है कि जल्द ही राजू के माता-पिता से संपर्क हो जाए और वह अपने घर वापस लौट सकें.

ये भी पढ़ें: बलिया स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, मचा हड़कंप; जानिए क्या है मामला

(रिपोर्ट- रवि अग्रवाल/दमोह)