सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल ने दागी मिसाइल, अब तक 15 की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल ने दागी मिसाइल, अब तक 15 की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने मिसाइल दाग दी हैं. सीरियाई राज्य मीडिया के मुताबिक आज (रविवार) सुबह दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल के हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हो गई है.

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने मिसाइल दाग दी हैं. सीरियाई राज्य मीडिया के मुताबिक आज (रविवार) सुबह दमिश्क में ‘आवासीय’ इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल के हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 10 जून 2022 को, इजरायल ने दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई हवाई हमले किए थे. इस हमले में एयरपोर्ट के रनवे सहित बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा था. हालांकि, मरम्मत करने के बाद इसे दो फिर से खोल दिया गया था. इजरायल ने सीरिया पर 2022 से लेकर अबतक 40 से ज्यादा बार हमला किया है.

दोनों देश के बीच क्या है विवाद?

जानकारी के मुताबिक इजरायल और सीरिया के बीच विवाद काफी पुराना है. इसके पीछे की बड़ी वजह गोलान हाइट्स इलाका है. इसे गोलान पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह क्षेत्र कभी सीरिया का था. वहीं 1967 में अरब देशों के साथ हुए लड़ाई के बाद इजरायल ने इस जगह पर अपना कब्जा जमा लिया. मौजूदा समय में इजरायल इस जगह पर करीब 317 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 अरब 75 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रहा है. इस जगह की वजह से ही दोनों देशों के बीच टकराहट है.

कुर्द सुरक्षा परिसर को निशाना

बता दें कि दिसंबर 2022 में उत्तरी सीरिया की एक जेल से इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को मुक्त कराने के लिए दाएश ने सोमवार को हमला कर दिया था. इस हमले में सीरिया के 6 सुरक्षाकर्मियों सहित दो आतंकवादी भी मारे गए थे. इस हमले में सीरिया में इस्लामिक स्टेट की पूर्व राजधानी रक्का में एक कुर्द सुरक्षा परिसर को निशाना बनाया गया था.