Matrize Exit Poll Result: एमपी-राजस्थान में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस की ‘फतह’

Matrize Exit Poll Result: एमपी-राजस्थान में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस की ‘फतह’

आम चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बीच सभी चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आए हैं. Matrize के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते दिखाई दे रही है, जबकि कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खुशखबरी मिल सकती है. राजस्थान में जो रिवाज रहा है उस ओर एग्जिट पोल के आंकड़े इशारा कर रहे हैं. कांग्रेस सत्ता गंवा सकती है. वहीं, मिजोरस में एमएनएफ दोबारा से सरकार बना सकती है, जबकि तेलंगाना में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी 118 से 130 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 97 से 107 सीटों पर विजय पताका फहरा सकती है. साथ ही अन्य के खाते में दो सीटे जा सकती हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग करवाई गई थी. यहां 230 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में इस बार कुल 73.69 फीसदी वोटिंग हुई है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी का अनुमान

Matrize ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के वापसी का अनुमान लगाया है. कांग्रेस को 44 से 52 सीटें और बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान है. राज्य में कांग्रेस का वोट शेयर 44.2 फीसदी, बीजेपी का 40.2 फीसदी और अन्य का 15.6 फीसदी हो सकता है.

तेलंगाना में बन सकती है कांग्रेस की सरकार

तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. पार्टी को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 4 से 9 और एआईएमआईएम को 5 से 7 पर संतोष करना पड़ सकता है. अगर वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 43.3 फीसदी, बीआरएस को 41.6 फीसदी, बीजेपी को 10.8 फीसदी और एआईएमआईएम को 2.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

राजस्थान का रिवाज कायम रहने का अनुमान

राजस्थान में बीजेपी सत्ता में फिर से काबिज हो सकती है और राज्य का रिवाज भी कायम रह सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, उसे 115 से लेकर 130 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस को 65 से 75 और अन्य के खाते में 12 से 19 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेप को 43.7 फीसदी, कांग्रेस को 38.6 फीसदी और अन्य को 17.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

मिजोरम में MNF की फिर हो सकती वापसी

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रही है. एमएनएफ को 17 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 7 से 10, बीजेपी को एक से दो और ZPM को सात से 12 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में कुल 40 सीटें हैं.