आज की ताजा खबर: जयपुर: BJP के अमीन पठान कांग्रेस में हुए शामिल

आज की ताजा खबर: जयपुर: BJP के अमीन पठान कांग्रेस में हुए शामिल

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने मुंबई में ली आखिरी सांस, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जयपुर में राजस्थान के लिए पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थियों का विसर्जन करेंगे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका रवाना, ठंडे द्विपक्षीय संबंधों के […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 15 Nov 2023 11:47 AM (IST)

    जयपुर: BJP के अमीन पठान कांग्रेस में हुए शामिल

    बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुकजिंदर सिंह रंधावा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.

  • 15 Nov 2023 11:05 AM (IST)

    चीफ सेक्रेटरी को तुरंत हटाएं… केजरीवाल ने LG को भेजी रिपोर्ट

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजिलेंस मिनिस्टर आतिशी की रिपोर्ट उपराज्यपाल को भेजी है. उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को तुरंत पद से हटाने और सस्पेंड करने की सिफारिश की है. केजरीवाल ने आतिशी को ये रिपोर्ट सीबीआई और ईडी को भेजने के आदेश दिए हैं.

  • 15 Nov 2023 10:47 AM (IST)

    हरियाणा में आज रोडवेज का चक्का जाम

    हरियाणा के अंबाला में दिवाली की रात हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर सिंह की हत्या के विरोध में आज पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम है.

  • 15 Nov 2023 10:33 AM (IST)

    दिल्ली: गाजीपुर में बाइकर्स ने कार में कारोबारी को मारी गोली

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बाइकर्स ने कार में कारोबारी को गोली मारी है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

  • 15 Nov 2023 09:58 AM (IST)

    राजस्थान: करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन

    राजस्थान में अब 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे. करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है. बेटे ने निधन की पुष्टि की है. कल उनके निधन की अफवाह उड़ी थी. आज दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.

  • 15 Nov 2023 09:33 AM (IST)

    पीएम मोदी ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

  • 15 Nov 2023 08:26 AM (IST)

    आज झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, बिरसा मुंडा को देंगे श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. वो आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि देंगे. 24,000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. शाम को राजस्थान के बाडमेर में चुनावी सभा करेंगे.

  • 15 Nov 2023 07:33 AM (IST)

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 17 नवंबर को मतदान होना है. गृह मंत्री अमित शाह आज कोरबा में जनसभा करेंगे. वहीं राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ और प्रियंका की मध्य प्रदेश में कई जनसभाएं हैं.

  • 15 Nov 2023 06:53 AM (IST)

    पाकिस्तान में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 रही

    पाकिस्तान में भूकंप आया है. आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं. इसकी तीव्रता 5.2 रही है.

  • 15 Nov 2023 06:18 AM (IST)

    अमेरिकी सदन ने सरकारी शटडाउन से बचने के लिए जीओपी फंडिंग बिल पारित

    अमेरिकी सदन ने सरकारी शटडाउन से बचने के लिए जीओपी फंडिंग बिल पारित किया.

  • 15 Nov 2023 04:59 AM (IST)

    वाशिंगटन में प्रदर्शनकारियों का इजराइल के लिए मार्च

    वाशिंगटन डी.सी.: देश भर से प्रदर्शनकारियों का 'इज़राइल के लिए मार्च'.

  • 15 Nov 2023 04:27 AM (IST)

    जिनपिंग के साथ यूक्रेन और इजराइल युद्ध पर चर्चा कर सकते हैं बाइडेन

    बाइडेन के शी जिनपिंग के साथ यूक्रेन और इज़राइल युद्ध पर चर्चा करने की संभावना है, चीन से रोकथाम के लिए आग्रह करेंगे.

  • 15 Nov 2023 02:20 AM (IST)

    विश्व कप सेमीफाइनल देखने चेन्नई से मुंबई रवाना हुए रजनीकांत

    तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व कप सेमीफाइनल को देखने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से रवाना हुए. अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि मैं मैच देखने जा रहा हूं.

  • 15 Nov 2023 02:01 AM (IST)

    गाजा से निकाले जाने के बाद काहिरा पहुंचे भारतीय नागरिक

    गाजा से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिक काहिरा पहुंचे.

  • 15 Nov 2023 01:05 AM (IST)

    स्वच्छ और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था पर मंत्री स्तरीय वार्ता

    केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आईपीईएफ के मौके पर स्वच्छ अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था पर मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लिया. इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) के मंत्रियों ने सैन फ्रांसिस्को में अपनी बैठकों के दौरान एक पारिवारिक तस्वीर खिंचवाई.

  • 15 Nov 2023 12:58 AM (IST)

    वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय

    दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने जोंती सीमा क्षेत्र की जमीनी स्थिति की समीक्षा की और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के कार्यान्वयन का जायजा लिया.

  • 15 Nov 2023 12:24 AM (IST)

    3 दिसंबर के बाद काम से बाहर हो जाएंगे गहलोत: गजेंद्र शेखावत

    3 दिसंबर के बाद काम से बाहर हो जाएंगे सीएम गहलोत: राजस्थान में गजेंद्र शेखावत.

  • 15 Nov 2023 12:13 AM (IST)

    एनसीपी नेता जयंत पाटिल डेंगू से संक्रमित

    एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता जयंत पाटिल डेंगू से संक्रमित हो गए हैं. जयंत पाटिल ने ट्वीट किया कि मेरी हालत स्थिर है. मैं कुछ दिनों के आराम के बाद जल्द से जल्द अपना दैनिक और पार्टी का काम फिर से शुरू करूंगा.

  • 15 Nov 2023 12:10 AM (IST)

    सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन

    सहारा समूह के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन: सहारा समूह

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने मुंबई में ली आखिरी सांस, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जयपुर में राजस्थान के लिए पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थियों का विसर्जन करेंगे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका रवाना, ठंडे द्विपक्षीय संबंधों के बीच बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. सिलक्यारा टनल में बचाव कार्य के दौरान फिर मलबा गिरा, दो मजदूर बाल-बाल बचे. चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजा नोटिस, जवाब देने के लिए 16 नवंबर तक का समय दिया. सरहिंद से सहरसा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद, यात्रियों ने सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव किया.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Nov 15,2023 12:09 AM