आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब में भगवंत मान सरकार आज सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी

बिहार में नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरमा गई है. नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे और वहां ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजा करेंगे. इसके साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रह सकते हैं. संसद […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
पंजाब में आज सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी मान सरकार
पंजाब की भगवंत मान सरकार सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए आज यानी शनिवार को सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करने जा रही है. राज्य में सड़क सुरक्षा बल लांच किए जाने के बाद सड़कों पर हर समय सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहेंगे.
-
संसद सुरक्षा चूक मामला: छह आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में छह आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. पिछले साल 13 दिसंबर को इन आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की थी.
-
PAK में आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत
पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पीटीआई के अध्यक्ष परवेज इलाही और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. बता दें कि इमरान खान इस समय सलाखों के पीछे हैं.
-
यह पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि- पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडे
खेल के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित होने पर उदय विश्वनाथ देशपांडे ने कहा कि यह पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. लेकिन यह मेरी उपलब्धि नहीं है. मल्लखंब के क्षेत्र में कई लोग वर्षों से काम कर रहे हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की वजह से मल्लखंब को खेलो इंडिया में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय विजेताओं को 1.2 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति मिल रही है.उचित उपकरणों के साथ 100 से अधिक मल्लखंब केंद्र स्थापित किए गए हैं और कोच नियुक्त किए गए हैं.
#WATCH | Nashik, Maharashtra: On being conferred with Padma Shri in the field of sports, Uday Vishwanath Deshpande says, "Getting this award is a huge achievement. But this is not my achievement. So many people have been working in the field of Mallakhamba for years... Because of pic.twitter.com/D5yEDa2GY7
— ANI (@ANI) January 26, 2024
-
ममता ने सिलीगुड़ी में राहुल को सभा करने की नहीं दी अनुमति
ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी को सभा करने की अनुमति नहीं दी है.कांग्रेस ने यात्रा के रूट में बदलाव किया है. कूच बिहार की बजाय अब जलपाईगुड़ी से यात्रा शुरू होगी.
-
NDA का अपना महत्व है, हमारे नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे: अश्विनी कुमार चौबे
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, NDA का अपना महत्व है. NDA के नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे. पार्टी जो चाहेगी हम वो करेंगे.
बिहार में नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरमा गई है. नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे और वहां ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजा करेंगे. इसके साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रह सकते हैं. संसद की सुरक्षा में चूक मामले में छह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पंजाब में सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी मान सरकार. सीएम योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को बदायूं में एचपीसीएल का उद्घाटन करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी आज घोषणा पत्र जारी करेगी. ईडी के सामने पेश हो सकते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. ईडी ने उन्हें 27-31 जनवरी के बीच पेश होने को कहा है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Jan 27,2024 12:01 AM